scorecardresearch
 

राजनीति में आने की खबरों पर बोले संजय दत्त, जानकर मेरे अच्छे दोस्त...

राजनीति में वापसी करने की खबरों पर संजय दत्त ने एक बार फिर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समाज पक्ष के संस्थापक महादेव जानकर मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फिलहाल मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहा हूं.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फाइल फोटो (तस्वीर-IANS)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फाइल फोटो (तस्वीर-IANS)

राजनीति में आने की खबरों को लेकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहा हूं. महादेव जानकर मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं उनके भविष्य को लेकर बधाई देता हूं. राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के संस्थापक और कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को कहा था कि संजय दत्त उनकी पार्टी में शामिल होने वाले हैं.

महादेव जानकर ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की और कहा कि हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के प्रमुख और राज्य मंत्री महादेव जानकर ने दावा किया था कि संजय दत्त 25 सितंबर को उनकी पार्टी में शामिल होंगे.

Advertisement

समाजवादी पार्टी की ओर से 2009 में लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारे गए संजय दत्त ने कहा, "मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होऊंगा. जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

यह सब तब शुरू हुआ जब हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता दत्त का एक वीडियो क्लिप चलाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं आरएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मेरे दोस्त और मेरे भाई महादेव जानकर को बधाई देता हूं. अगर मैं यहां होता, तो मैं आता.

इसके बाद, जानकर ने दावा किया, "अभी-अभी आपने बिग बॉस बड़े भाई की बातें सुनी हैं. संजय दत्त ने आरएसपी ज्वाइन करने के लिए 25 सितंबर का दिन तय किया है. संजय दत्त की ओर से जारी इस बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement