संजय दत्त की नई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म को लेकर राइटर फरहाद सामजी ने कहा कि भले ही यह साउथ में 9 साल पहले रिलीज हुई प्रस्थानम फिल्म का हिंदी रीमेक है लेकिन इसे आज के हिसाब से बनाया गया है.
सामजी ने कहा, ''ऑरिजनल एक कल्ट फिल्म है. यह 9 साल पहले रिलीज हुई थी. समय के साथ सबकुछ अपग्रेड हो चुका है. ऐसे में यह बहुत जरूरी था कि फिल्म को वर्तमान की ऑडियंस के हिसाब से तैयार किया गया है जिससे वह उसे आसानी से स्वीकार कर सके. हालांकि फिल्म का मूल आधार और कैरेक्टर्स वही हैं.''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि फिल्म में संजय दत्त और मनीषा कोइराला एक दशक के बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 2008 में फिल्म महबूबा में साथ काम किया था. सामजी ने कहा, ''मैं इन दोनों शानदार सितारों की फिल्में देखते बड़ा हुआ हूं, लेकिन इस फिल्म में आप उन्हें कैरेक्टर्स के तौर पर देखेंगे न कि एक्टर्स की तरह. उनके रिश्ते में कुछ परेशानियां होती है और फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे दोनों इसे ठीक करते हैं. हम आमतौर पर कैरेक्टर्स को हीरो, विलेन और कॉमेडियन में बांट देते हैं लेकिन प्रस्थानम में हर किरदार एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.''
गौरतलब है कि प्रस्थानम के अलावा संजय दत्त तोरबाज, पानीपत, सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी काम करते नजर आएंगे. केजीएफ में संजय अधीरा के रोल में नजर आएंगे. संजय के जन्मदिन पर केजीएफ से उनका लुक पोस्टर जारी किया गया था.