बीजेपी की हर मुश्किल में आरएसएस उसके साथ है, अरुण शौरी को संघ की तरफ़ से ये जवाब मिला है.
सियासत करने में संघ की दिलचस्पी नहीं
संघ के नेता राम माधव ने कहा है कि बीजेपी को सलाह देना संघ की ज़िम्मेदारी है. सियासत करने में संघ की कोई दिलचस्पी नहीं. राम माधव ने ये भी कहा कि संघ के कई सदस्य पहले से बीजेपी में काम कर रहे हैं और जब कभी बीजेपी को ज़रुरत महसूस हो वो संघ से सलाह ले सकती है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्वमंत्री अरुण शौरी ने बीजेपी को संकट से उबारने के लिए संघ से दखल देने की अपील की थी. जसवंत सिंह के निष्कासन पर मचे बवाल के बाद शौरी ने कहा था कि बीजेपी एक कटी पतंग हो गई है, ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हटा कर, उसकी कमान संघ को अपने हाथ में ले लेनी चाहिए.