पीएम मोदी के मन की बात के जवाब में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित काम की बात करेंगे. इस काम की बात में संदीप मन की बात में पीएम की कही गई बातों का विश्लेषण करेंगे. संदीप का कहना है कि, आगे से जब जब पीएम मन की बात करेंगे, वो इसी तरह काम की बात के ज़रिए अपनी बात रखेंगे.
पीएम को मज़दूर विरोधी और पूंजीपतियों का हितैषी बताया
संदीप ने मन की बात के बाद कुछ ऐसा ही किया. पीएम के मन की बात के बाद पीएम पर हमला बोलते हुए काम की बात के नाम से दो वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किये. इस वीडियो में संदीप पीएम मोदी को मज़दूर विरोधी और पूंजीपतियों का हितैषी बताया. साथ ही वीडियो में गर्मी की छुट्टी में बच्चों को कम्फर्ट जोन वाले बयान पर भी कटाक्ष कर रहे हैं.
सोशल मीडिया में डालेंगे वीडियो
दरअसल कांग्रेस सांसद संदीप का मानना है कि, भले ही प्रधानमंत्री के मन की बात को सभी न्यूज़ चैनल और रेडियो दिखाएं और सुनाएं. लेकिन वो अपने विचारों और पीएम की मन की बात का विश्लेषण करते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालेंगे. संदीप वीडियो को यूट्यूब में भी अपलोड करेंगे.