scorecardresearch
 

सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जांच के आदेश, भड़काऊ लेख लिखने का आरोप

2011 में मुंबई के एक अखबार में कथित रूप से भड़काऊ लेख लिखने के मामले मे दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्हें राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जांच करने की इजाजत मिल गई है.

Advertisement
X
सुब्रमणयम स्वामी
सुब्रमणयम स्वामी

2011 में मुंबई के एक अखबार में कथित रूप से भड़काऊ लेख लिखने के मामले मे दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्हें राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जांच करने की इजाजत मिल गई है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने सक्षम प्राधिकारी से इजाजत ले ली है.

पुलिस के वकील ने कोर्ट को बताया है कि इस मामले में वह जल्द ही चार्जशीट भी दायर करेंगे. ऐसे में स्वामी की याचिका को रद्द कर दिया जाए. लेकिन स्वामी के वकील ने कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने की इजाजत मांगी है, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

गौरतलब है कि पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की शिकायत पर अक्टूबर 2011 में स्वामी के खिलाफ एक एफआइआर दर्ज की थी. आयोग ने एक लेख की शिकायत की थी, जिसमें स्वामी पर आरोप लगाया गया था कि उनका ये लेख सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला था. स्वामी ने इस एफआइआर को कोर्ट में चुनौती देते हुए उसे रद्द करने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement