scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस में सलमान खान को राहत

वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आरोपी सलमान खान की होने वाली सुनवाई सोमवार को टल गई है. इस मामले में सलमान को तात्कालिक राहत मिली है क्योंकि अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. सलमान खान पर इस मामले में गैर इरादतन हत्या का आरोप है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आरोपी सलमान खान की होने वाली सुनवाई सोमवार को टल गई है. इस मामले में सलमान को तात्कालिक राहत मिली है क्योंकि अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी. सलमान खान पर इस मामले में गैर इरादतन हत्या का आरोप है.

2002 की है घटना
2002 के हिट एंड रन केस में इसी साल जनवरी में एक निचली अदालत ने सलमान के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की कड़ी धारा लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला होने की वजह से केस को मुंबई सेशन कोर्ट में भेज दिया गया था. कोर्ट ने अपनी राय में कहा था कि सलमान के खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

एक शख्‍स की हुई थी मौत
2002 के हिट एंड रन केस में एक शख्स की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे. पिछले महीने सलमान ने इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू पीटिशन दायर किया था. सलमान खान ने कोर्ट से अपील की थी कि उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा को हटा दिया जाए.

Advertisement
Advertisement