काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुसीबत बढ सकती है. अब सलमान खान पर अदालत में झूठा सर्टिफिकेट भेजने के आरोप लगे है. जोधपुर में सलमान ने 23 मार्च को अदालत में मेडिकल सर्टिफिकेट भिजवाया था.
इस सर्टिफिकेट में लिखा था कि सलमान इलाज के सिलसिले में अमेरिका में है और डॉक्टरों ने उन्हें दस दिनों तक यात्रा नहीं करने को कहा है. जबकि इस सर्टिफिकेट के भेजे जाने के तीन दिनों बाद ही सलमान मुंबई लौट आए. अब विश्नोई समाज आरोप लगा रहा है कि सलमान ने अदालत को गलत सर्टिफिकेट भेजा ताकि मामला लंबा खींचे.
उधर हिट एंड रन केस में सलमान खान को फौरी राहत मिल गई है. मुंबई की अदालत ने इस केस की सुनवाई 8 अप्रैल तक के लिए मुल्तवी कर दी है. सलमान सोमवार को कोर्ट नहीं पहुंचे. कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के दौरान मौजूद ना रहने की छूट दे दी. सलमान खान के वकील ने कोर्ट के सामने कुछ दस्तावेज पेश करने की मोहलत मांगी, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने कहा कि सुनवाई शुरू करने से पहले सलमान की अपील सुनी जाएगी.
2002 के हिट एंड रन केस में सलमान ख़ान पर गैर इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है. इस केस की याचिकाकर्ता आभा सिंह ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस सलमान को बचा रही है. आभा का कहना है कि पुलिस जानबूझकर इस केस को लटका रही है. उन्होंने सलमान पर फर्जी सबूत पेश करने का भी आरोप लगाया है.