महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इलाज करवाने से इनकार कर दिया है. वह नासिक सिविल अस्पताल में भर्ती है.
अस्पताल के सिविल सर्जन आर एस शिंघे ने बताया कि प्रज्ञा को कमजोरी आने के बाद रविवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसने इलाज करवाने से इनकार कर दिया और खाना भी छोड़ दिया है जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है.
प्रज्ञा ने रविवार को अस्पताल लाए जाने पर पत्रकारों से कहा था कि जबतक नासिक रोड केंद्रीय जेल के पुलिस महानिरीक्षक (जेल) और स्थानीय अदालत के न्यायाधीश उससे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते तबतक वह न तो इलाज करवाएगी और न ही भोजन ग्रहण करेगी. उसने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक स्वाति साठे जेल में उसके साथ बुरा बर्ताव कर रही है. उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है.
इसी बीच सरकरवाडा थाने ने नासिक रोड केंद्रीय जेल प्रशासन की शिकायत पर प्रज्ञा के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है. साध्वी का पहले नासिक के आयुर्वेद सेवा संघ अस्पताल में स्पांडलाइटिस का इलाज चला था. बाद में उसे जान की धमकी के मद्देनजर 16 मार्च को नासिक केंद्रीय जेल भेज दिया गया था.