मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की राज्य सभा में गैरमौजूदगी को लेकर बहुत आलोचना हुई, आखिरकार उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी. संसद सत्र में शामिल नहीं होने पर सफाई देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि उनके भाई अजित की बाईपास सर्जरी हुई और इसी वजह से वो नहीं आ पाए.
अजित की पिछले सप्ताह जसलोक हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी हुई. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर सुधांशु भट्टाचार्य ने उनकी सर्जरी की. सुधांशु भारत के बेस्ट कार्डिएक डॉक्टरों में शुमार हैं. सचिन की पत्नी अंजलि परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ डॉ. भट्टाचार्य से मिलने गईं थी, जिसके बाद डॉक्टर ने एंजियोप्लास्टी की जगह बाईपास सर्जरी की सलाह दी थी. अंजलि खुद भी डॉक्टर हैं.
डॉ. भट्टाचार्य ने बताया, 'शरीर में करीब 50 परसेंट खून सप्लाई करने वाली हार्ट की एक आर्टरी में ब्लॉकेज थी. इस तरह के मामलों से निपटने का बेस्ट तरीका सर्जरी होती है. सर्जरी के बाद पेशेंट 35-40 साल बिना किसी परेशानी के जी सकता है. मुझे खुशी है कि ट्रीटमेंट के बाद उनकी स्थिति में सकारात्मक सुधार है.'
तेंदुलकर ने ट्वीट किया-
A big thank you to all my friends for their prayers n good wishes. My brother Ajit is recovering well after undergoing a bypass surgery.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 8, 2014