भारत और रूस के बीच डील लगभग फाइनल है. इसकी औपचारिक घोषणा 5 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है. अमेरिका ने हालांकि रूस के साथ किसी भी रक्षा करार को लेकर हिदायत दी है लेकिन भारत अपने फैसले को लेकर अडिग है. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. अमेरिका कर रहा विरोध, ताकत देगा रूस, हजारों करोड़ की मिसाइल देने भारत आ रहे पुतिन
रूस के साथ करार के तहत भारत को पांच S-400 एयर डिफेंस डिफेंस सिस्टम मिलेंगे. भारत इसके लिए रूस के साथ 39 हजार करोड़ रुपए के एक करार पर दस्तखत करेगा. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान इस करार पर हस्ताक्षर होगा. दोनों राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक मुद्दों के अलावा वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर गंभीर वार्ता होगी. अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान पुतिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे.
2. SBI ने घटाई ATM से पैसा निकालने की लिमिट
एटीएम से पैसा निकालने को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें ट्रांजेक्शन की सीमा घटा दी गई है. बैंक ने निर्णय लिया है कि अब एक दिन के अंदर सिर्फ 20 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगे. बैंक ने कहा है कि धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है.
3.फैक्ट चेक: भारत को निशाना बनाने के लिए पाक ने फिर इस्तेमाल कीं फर्जी तस्वीरें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में दावा किया कि उनके देश के डाक विभाग ने कुछ महीने पहले जो स्टैम्प जारी किए थे, वो कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन दिखाते हैं. इन स्टैम्प को पाकिस्तान की ओर से ‘भारत अधिकृत कश्मीर में अत्याचार’ का शीर्षक दिया गया था. पाकिस्तान विदेश दफ्तर ने प्रेस रिलीज में कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के साथ बातचीत को इन स्टैम्प का हवाला देकर रद्द कर दिया.
4.थरूर के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा-भाव एक जैसे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है. कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी हो गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई हैं जिसमें पाकिस्तान और कांग्रेस साथ साथ खड़े दिखाई देते हैं.
5.NPA पर खुलासा: मोदी राज में बैंकों को लगा 3 लाख करोड़ से ज्यादा का 'बट्टा'
पिछले चार साल में सार्वजनिक बैंकों ने जितनी लोन वसूली की है, उसके सात गुना से ज्यादा उन्होंने बट्टे खाते में डाल दिया है. रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2014 से अप्रैल 2018 तक के चार साल में देश के 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 3,16,500 करोड़ रुपये के लोन को राइट ऑफ कर दिया है यानी बट्टे खाते में डाल दिया है. इसकी तुलना में बैंकों ने कुल मिलाकर इस दौरान महज 44,900 करोड़ रुपये के लोन की वसूली की है.