scorecardresearch
 

बेहद कम वक्त में नोरा की वापसी, अब अरबी में सुन पाएंगे दिलबर सॉन्ग

फिल्म सत्यमेव जयते में शामिल किया गया नोरा फतेही का गाना दिलबर इंटरनेट पर धूम मचा चुका है. अब इस गाने को अरबी वर्जन में लाया जाएगा. इस गाने में खुद नोरा ने अपनी आवाज भी दी है.

Advertisement
X
नोरा फतेही दिलबर सॉन्ग में (फोटोः इंस्टाग्राम)
नोरा फतेही दिलबर सॉन्ग में (फोटोः इंस्टाग्राम)

नोरा फतेही के दिलबर सॉन्ग के अरबी वर्जन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. नोरा अपने करियर के अगले महत्वपूर्ण पड़ाव की तैयारी कर रही हैं. अभिनेत्री और डांसर नोरा जिन्होंने कमरिया और दिलबर जैसे वर्ल्ड वायरल हिट दिए हैं, वे फिर से प्रशंसकों के लिए एक और सरप्राइज लेकर आ रही हैं. 'भारत' फेम अभिनेत्री पिछले कुछ समय से इस गीत की एडिटिंग में व्यस्त रही हैं जिसे जल्द ही विश्व स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा.

यह गाना बहुत लोकप्रिय मध्य पूर्वी और अफ्रीकी बैंड, फनायर के सहयोग से बना है, और सत्यमेव जयते के दिलबर गीत का अरबी संस्करण है. नोरा जिन्होंने इस ट्रैक को बनाने में जी तोड़ मेहनत की है, इसके साथ अब एक पॉप स्टार के रूप में भी लॉन्च होने जा रही हैं.इसके साथ ही वे इसमें सिंगिग, लिरिक्स राइटिंग और निर्माता के रूप में अपनी प्रतिभा भी दिखाएंगी.

Advertisement

इस तरह दर्शकों को नोरा के इस नए म्यूजिक वीडियो में उनकी तीनों भूमिकाएं देखने को मिलेंगी जिसे जल्द ही टी-सीरीज द्वारा लॉन्च किया जाएगा.

नोरा एक महीने से भी कम वक्त के अंदर दोबारा अपने प्रशंसकों से रूबरू होंगी और इस बार वे अपनी प्रतिभा के नए पहलुओं का आनंद देकर प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement