नोटबंदी के कारण हो रही परेशानी को लेकर रूस ने भी भारत का चेताया है. रूस ने कहा कि नकदी की कमी होने से वह अपने मिशन को पूरा कर पाने में नाकाम हो रहा है, इसी बाबत मॉस्को में भारतीय राजनयिक को तलब किया है, जिसमें उन्होंने इसके विक्लपों का पता लगाने के लिए त्वरित समाधान निकालने को कहा है.
डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक पत्र में रूस के राजदूत कदाकिन एलेक्जेंडर ने राजनयिक को कहा है कि हमारे सहयोगियों को नकदी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय को हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया है.
रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि हम अभी विदेश मंत्रालय के जवाब में इंतजार कर रहा है और उम्मीद है कि मुश्किल जल्द ही हल हो पाएगी. उन्होंने कहा कि इसके विकल्प में रूस में मौजूद राजनयिक के निकासी निकालने पर भी प्रतिबंध भी लगा सकते है.
गौरतलब है कि रूसी मिशन में 200 कर्मचारी शामिल हैं, हालांकि भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इससे पहले राजनियक कोर के डीन ने भी इस मुद्दे को उठाया था. बताया जा रहा है कि यूक्रेन और कजाकिस्तान जैसे कुछ अन्य देशों ने भी नोटबंदी से आ रही परेशानी के मुद्दे को विदेश मंत्रालय में उठाया.