फ्रांस की संसद में बम होने की सूचना पर ‘बम एलर्ट’ जारी किये जाने के बाद संसद को खाली कराना पड़ा. यह वाकया तक पेश आया जब पर्यावरण प्रदर्शनकारी संसद की इमारत में घुस गये और एक प्रदर्शनकारी सदन तक जा पहुंचा जहां बहस चल रही थी.
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कहीं बम एलर्ट पर्यावरण संगठन ‘ग्रीनपीस कैंपेन ग्रुप’ की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन से तो जुड़ा हुआ नहीं है. गौरतलब है कि ग्रीनपीस इसी महीने कोपेनहेगन में आयोजित होने जा रही विश्व जलवायु शिखर वार्ता में ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या हल करने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई चाहता है.