उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार शामिल हुए.
यहां एक डिग्री कॉलेज में इंद्रेश कुमार का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान इंद्रेश ने महिलाओं के अधिकारों की वकालत करते हुए नारी सुरक्षा के लिए पांच मंत्र दिए.
संघ की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े लोगों को इंद्रेश कुमार ने गले लगाकर ईद की बधाई दी और उनके साथ सिंवई और खजूर खाए.

इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने कहा, 'सब जगह कहा गया है जहां औरत पर जुल्म वहां इंसान इंसानियत से गिरकर शैतान समान है. पांच लाइनों का मंत्र है- पहली लाइन है, बेटी को बोझ नहीं मानेंगे. दूसरी है, बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे. तीसरे घर में औरत के ऊपर जुल्म न करेंगे, न करने देंगे. चौथा है, दहेज़ नहीं मांगेंगे. पांचवां सबसे ख़ूबसूरत, सबसे बढ़िया है कि अगर मरने पर कब्र और लकड़ी अगर बेटी ने दी तो जन्नत पक्की है.'

गौरतलब है कि बीते कुछ साल में आरएसएस ने राष्ट्रवादी मुसलमानों को जोड़ने का अभियान शुरू किया है और इसकी जिम्मेदारी इंद्रेश कुमार को ही सौंपी गई है. इंद्रेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक भी हैं.