scorecardresearch
 

आरएसएस ने सरकार के कामकाज का कोई आकलन नहीं किया: राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आरएसएस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों के बीच हाल में हुई बैठक को ‘विचार मंथन’ बताते हुए साफ किया कि बीजेपी के विचारधारात्मक शीर्ष संगठन ने सरकार के कामकाज का कोई आकलन नहीं किया.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आरएसएस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों के बीच हाल में हुई बैठक को ‘विचार मंथन’ बताते हुए साफ किया कि बीजेपी के विचारधारात्मक शीर्ष संगठन ने सरकार के कामकाज का कोई आकलन नहीं किया.

सिंह ने विपक्ष के उस आरोप को खारिज कर दिया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘चाहे वह अर्थव्यवस्था हो, शिक्षा, संस्कृति, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव, हमने देश से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की. यह एक विचार मंच था जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.’ मंत्री ने संघ द्वारा राजग सरकार के 15 महीने के कामकाल की समीक्षा करने की बात को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘सरकार का कोई आकलन नहीं किया गया. आरएसएस कभी निर्देश नहीं देता बल्कि केवल सुझाव देता है और किसी भी सुझाव पर चर्चा करने में कुछ भी गलत नहीं है.' सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की तरह खुद भी आरएसएस के स्वयंसेवक हैं और किसी को भी इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement