गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह बुधवार को उस वक्त गलत बयानी कर गए जब उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही जिनकी 1991 में हत्या कर दी गई थी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एनडीए के लोगों से कहना चाहता हूं कि जब वे सत्ता में थे तो राजीव गांधी को उप निरीक्षक स्तर की भी सुरक्षा नहीं दी गई. उन्हें अपनी कुर्बानी देनी पड़ी. अब वे सुरक्षा के बारे में बात कर रहे हैं.’
सिंह पटना में हुए कई विस्फोटों को केंद्र और बिहार सरकार द्वारा रोकने में विफल रहने के बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया जता रहे थे. भाजपा नीत एनडीए के 1998 में सत्ता में आने से सात वर्ष पहले राजीव गांधी 1991 के लोकसभा चुनावों के दौरान आतंकवादी हमले में मारे गए थे. उस वक्त प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में कार्यवाहक सरकार केंद्र में सत्तारूढ़ थी.