scorecardresearch
 

रोज वैली घोटाला: KKR के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट से जुड़ी रोज वैली पोंजी स्कीम मामले में 70.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई

  • रोज वैली स्कैम मामले पर ED की बड़ी कार्रवाई
  • 70.1 करोड़ मूल्य की संपत्तियां की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट से जुड़ी रोज वैली पोंजी स्कीम मामले में 70.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जांच एजेंसी ने अस्थायी रूप से विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों से संबंधित चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है, जिन्हें रोज वैली ग्रुप और संबंधित संस्थाओं से फंड मिला है. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनकी कीमत 70.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इंडिया टुडे टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक संलग्न संपत्तियों में मैसर्स मल्टीपल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, कोलकाता, मैसर्स नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आदि के बैंक खाते शामिल हैं, जिसमें 16.20 करोड़ रुपये और 24 एकड़ ज़मीन जायदाद की संपत्तियों  का भी जिक्र है.

Advertisement

अचल संपत्तियों में रामनगर और महिषदल, पश्चिम बंगाल के पुरवा मेदिनीपुर, दिलकप चेम्बर्स, मुंबई में स्थित फ्लैट, ज्योति बसु नगर, न्यू टाउन, कोलकाता में एक एकड़ और रोज वैली ग्रुप के वीआईपी रोड पर एक होटल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला: अन्ना बोले- मेरे सबूतों में नहीं था शरद पवार का नाम

कैसे शुरू हुई जांच?|

ईडी ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कंपनियों और रोज वैली समूह के खिलाफ दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर पीएमएलए के तहत अपनी जांच शुरू की थी. चार्जशीट के मुताबिक रोज़ वैली समूह की कंपनियां अवैध रूप से और धोखाधड़ी से जनता से जमा धन को अपने निवेश पर उच्च रिटर्न का झूठा वादा करके ठगने के इरादे से जमा कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: शरद पवार बोले- मरी हुई मां का दूध नहीं पिया, ईडी को येडी बना दूंगा

ईडी ने कहा कि पीएमएलए के तहत जांच से पता चला है कि कंपनियों के रोज वैली समूह ने जमाकर्ताओं को उच्च रिटर्न के झूठे वादे और अपनी जमा राशि पर ब्याज का लालच देकर पूरे भारत में 17,520 करोड़ रुपये से अधिक रकम इकट्ठा किया. इसमें से 10,850 करोड़ रुपये की राशि वापस कर दी गई थी. शेष 6,670 करोड़ अभी भी नहीं नहीं दिया गया है.

Advertisement

कई संपत्तियों की एजेंसी ने की शीनाख्त

जांच एजेंसी के मुताबिक कंपनी ने धोखाधड़ी के माध्यम से राशि निकाली और जमा की और कोई वास्तविक व्यवसाय नहीं किया जो इस राशि को चुका सके.

यह भी पढ़ें: IMA स्कैम: तीन दिन की रिमांड में मंसूर खान, ED करेगी पूछताछ

इससे पहले ईडी ने पीएमएलए के तहत संपत्तियों की पहचान की थी जिनकी कीमत 4,680 करोड़ रुपये के करीब थी. इसमें कई शानदार रिसॉर्ट, होटल, वाहन, फ्लैट, भूमि, सोना, आभूषण आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement