scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज फिर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी ED

Robert Vadra ED Questioning मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ अभी भी जारी है. हाल ही में उन्हें कोर्ट से उनको मिली अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा (फोटो- PTI)
रॉबर्ट वाड्रा (फोटो- PTI)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है. ईडी की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार सुबह 10.30 बजे दिल्ली के ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हो चुके हैं.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को मिली अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी. जिसके बाद ईडी ने एक बार फिर उन्हें समन भेजा. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा से इस मामले में 6, 7 और 9 फरवरी को 24 घंटों (कुल समय) से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

Advertisement

यह मामला 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है, जो कथित तौर पर कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित है. दिल्ली दफ्तर के अलावा उनसे बीकानेर जमीन मामले में भी ईडी ने जयपुर में दो बार पूछताछ की थी, जहां उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थीं.

ईडी ने शुक्रवार को वाड्रा के दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित घर की 4.43 करोड़ रुपये की स्थायी संपत्ति को जब्त कर लिया था. यह घर वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. के नाम पर है. आपको बता दें कि अदालत ने 2 फरवरी को वाड्रा को 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उनसे 6 फरवरी को जांच में शामिल होने को कहा था.

मामला क्या है?

ED ने मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का मामला तब दर्ज किया था जब IT द्वारा 2015 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ चल रही जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आई थी.

ED के मुताबिक, मनोज अरोड़ा, वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी का कर्मचारी है, जिसे वाड्रा के विदेश स्थित अघोषित संपत्तियों की जानकारी है और वह धन की व्यवस्था करने में सहायक था.

 

Advertisement
Advertisement