मुंबई के वर्ली में सड़क धंस गई, नतीजा अगर अब बारिश हुई तो मुंबई का बुरा हाल होना तय है, क्योंकि ये जो सड़क टूटी है, इसके नीचे मुंबई का स्टॉर्म वॉटर ड्रेन यानी बरसात का पानी निकालने वाला नाला बना हुआ था, जो सड़क धंसने से बंद हो गया है.
सेंचुरी मिल्स के ठीक सामने वाली सड़क पर ये हादसा हुआ है, सड़क के बीचों बीच डिवाइडर के नीचे करीब पंद्रह फुट तक सड़क धंस गई है, हालांकि इस गड्डे की चौड़ाई तो ज्यादा नहीं है, मगर गहराई करीब बीस फुट तक हो सकती है.