पाकिस्तान का एक शीर्ष तालिबानी कमांडर उत्तरी वजीरिस्तान के पश्चिमोत्तर कबाइली इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया. उसके सिर पर दो करोड़ रुपये का ईनाम था.
उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के महत्वपूर्ण शहर मिरानशाह में एक गोलीबारी में कमांडर अमीरूल्ला मेहसूद उर्फ लांगरा कारी मारा गया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हो गए.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मेहसूद तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का मकीन और रामजाक इलाकों में कमांडर था. उन्होंने बताया कि वह सुरक्षाबलों पर हमला करने, फिरौती के लिए अपहरण करने और अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल था.