scorecardresearch
 

तेलंगाना मसले पर 129 विधायकों के इस्तीफे नामंजूर

आंध्र प्रदेश के विधानसभाध्यक्ष किरण कुमार रेड्डी ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर दिये गए 129 विधायकों के इस्तीफे नामंजूर कर दिये.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश के विधानसभाध्यक्ष किरण कुमार रेड्डी ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर दिये गए 129 विधायकों के इस्तीफे नामंजूर कर दिये.

रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर उन्हें 222 सदस्यों के इस्तीफे प्राप्त हुए थे. बहरहाल, उनमें से 92 त्यागपत्र वापस ले लिये गए थे, जबकि 130 उनके पास लम्बित थे, जिनमें से 129 को खारिज कर दिया गया है.

विधानसभाध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने खुद हर त्यागपत्र का परीक्षण किया और उनके लिये निर्धारित संवैधानिक नियमों पर बारीकी से नजर डाली. मैं अपने पास लम्बित त्यागपत्र से सम्बन्धित विधायक को बुलाकर उनसे बातचीत करूंगा.’’ रेड्डी ने उस विधायक का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसका त्यागपत्र उनके पास लम्बित है. उन्होंने कहा कि वे उस विधायक से सम्पर्क करने की कोशिश सुबह से ही कर रहे हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है.

रेड्डी ने राज्य में जारी आंदोलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में कम से कम 50 लाख छात्र-छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होना है और वे अपना साल बर्बाद नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी संकेत दिये कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से राज्य में फिर से विधानसभा चुनाव कराने पड़ सकते हैं, जिससे राजकोष पर 100 करोड़ रुपए का व्यय भार पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement