गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम के 3 जिलों (डिब्रूगढ़, चराइदेव और तिनसुकिया) में ग्रेनेड के जरिए 5 बड़े धमाके किए गए हैं. ये धमाके रविवार सुबह उस समय हुए, जब गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.
राज्य में 5 जगहों पर ग्रेनेड के जरिए धमाके किए गए. 3 धमाके अकेले डिब्रूगढ़ जिले में तो एक धमाका चराइदेव और तिनसुकिया जिले में किए गए. हालांकि अभी तक इन धमाकों में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं.
कहां-कहां हुआ धमाका
विस्फोटों में पहला विस्फोट एक कचरा डंपिंग क्षेत्र के पास ग्राहम बाजार (NH37 के पास) में हुआ. फिर दूसरा धमाका डिब्रूगढ़ के मारवाड़ी पैटी स्थित सिख नेशनल स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास हुआ. खबरों के मुताबिक, धमाके के कारण स्कूल की दीवार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
तीसरा धमाका डिब्रूगढ़ में ही दुलियाजान (पिप्पलटोल) में एक फुटपाथ के पास हुआ और स्लैब को नुकसान पहुंचा.
चौथा धमाका असम के ही तिनसुकिया जिले के डूमडोमा में कोलीपानी पुल के पास हुआ जबकि पांचवां धमाका चरईदेव जिले के सोनारी के टेकोक घाट पर एक दुकान के पास हुआ.
#Assam DGP BJ Mahanta: 4 blasts have taken place at 4 places including Dibrugarh and Duliajan. No casualty or damage of property has been reported. We suspect ULFA, preliminary investigation is indicating towards that. Investigation is underway. pic.twitter.com/2HkTJWUYKG
— ANI (@ANI) January 26, 2020
इन धमाकों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है. जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
Assam: An explosion has taken place at a shop near NH 37 at Graham Bazaar in Dibrugarh. Police and other officers have reached the spot. More details awaited. https://t.co/7v6gghmBVt pic.twitter.com/2SrLpcwgxA
— ANI (@ANI) January 26, 2020
सीएम सोनोवाल ने की निंदा
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ऊपरी असम में हुए धमाकों की निंदा की है. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य के महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत को निर्देश दिया है कि स्थिति पर नियंत्रण बनाई रखी जाए और उन लोगों को पकड़ा जाए जो इस धमाकों में शामिल रहे हैं.
Assam CM S Sonowal: I condemn the blasts. It is an act of cowardice. I have directed police to take stern action against those involved. Peace loving people of Assam deserve a special thanks as due to people's participation we were able to celebrate #Republic Day in 33 districts pic.twitter.com/rbnGEGBjmJ
— ANI (@ANI) January 26, 2020
असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में धमाके की जानकारी मिली है. जांच शुरू कर दी गई है, और यह पता किया जा रहा है कि इस धमाके के पीछे कौन लोग थे.
Assam DGP Bhaskar Jyoti Mahant: We have received the information about the explosion in Dibrugarh. An investigation has begun, it is being probed that who is involved in this. https://t.co/jIIToDOLlZ
— ANI (@ANI) January 26, 2020

सोमवार को भी हुआ था धमाका
इससे पूर्व 6 दिन पहले सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से पहले चराइदेव जिले में बम धमाका हो चुका था.
इसे भी पढ़ें--- असम: कामाख्या एक्सप्रेस के कोच में धमाका, तीन यात्री जख्मी
सोमवार देर रात करीब 11.50 बजे ऊपरी असम जिले के सोनारी के सपेकाटी इलाके के पास धूदर अली में धमाका हुआ. इस धमाके में भी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली थी. हालांकि, विस्फोट के कारण कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.
इसे भी पढ़ें--- असम के गुवाहाटी में मॉल के बाहर ग्रेनेड हमला, 12 लोग घायल
इससे पहले पिछले साल के अंत में एनआरसी को लेकर असम में हिंसा देखने को मिली थी.