scorecardresearch
 

अनिल के बिजली संयत्र को गैस देगी रिलायंस: मुकेश अंबानी

अंबानी बंधुओं के बीच खटास अब काफी कुछ दूर हो गई लगती है. मुकेश अंबानी ने आज कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज छोटे भाई अनिल अंबानी के बिजली संयंत्रों के तैयार हो जाने पर उन्हें गैस की आपूर्ति करेगी.

Advertisement
X

अंबानी बंधुओं के बीच खटास अब काफी कुछ दूर हो गई लगती है. मुकेश अंबानी ने आज कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज छोटे भाई अनिल अंबानी के बिजली संयंत्रों के तैयार हो जाने पर उन्हें गैस की आपूर्ति करेगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरधारकों को संबोधित करते हुये मुकेश अंबानी ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय से कंपनी के इस कथन की पुष्टि हुई है कि कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजीबेसिन) के डी.छह ब्लाक से निकलने वाली गैस के मूल्य निर्धारण और आवंटन में सरकार की अहम् भूमिका है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि अनिल धीरुभाई अंबानी के बिजली संयंत्रों को गैस की आपूर्ति की जायेगी लेकिन यह काम सरकारी नीति के ही अनुरुप होगा. मुकेश ने कहा ‘‘अब जबकि कानूनी लडाई समाप्त हो चुकी है हम अनिल समूह के साथ सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक संबंध रखेंगे.’’ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इस सालाना आम बैठक में अनिल अंबानी के पहुंचने की भी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन वह नहीं आये.

Advertisement

मुकेश अंबानी ने कहा कि दिल्ली के नजदीक दादरी में प्रस्तावित बिजली घर सहित अनिल कंपनियों के बिजली घरों को गैस आवंटन की सरकारी मंजूरी के बाद ही आपूर्ति की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने अपने फैसले में कहा था कि दोनों भाई गैस आपूर्ति के मुद्दे पर मूल्य और आवंटन पर सरकारी नीतियों को ध्यान में रखते हुये नये सिरे से बातचीत कर कोई रास्ता निकालें.

मुकेश अंबानी ने हालांकि अपने संबोधन में यह नहीं कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेचुरल रिसोर्सिज लिमिटेड (आरएनआरएल) के साथ गैस बिक्री और खरीद का समझौता कब करेगी. उच्चतम न्यायालय ने 7 मई 2010 को दिये अपने निर्णय में अनिल की आरएनआरएल की उस दलील को खारिज कर दिया था जिसमें कंपनी ने वर्ष 2005 में अंबानी परिवार के बीच हुये समझौते के आधार पर सस्ती दर पर आरआईएल के केजी.डी6 बेसिन से गैस आपूर्ति का दावा किया था. न्यायालय ने कहा कि गैस सरकार की संपत्ति है और इसके मूल्य निर्धारण और बंटवारा उसके अधिकार क्षेत्र में आता है.

उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद अंबानी बंधुओं के बीच पहले हुये गैर.प्रतिस्पर्धा समझौते को समाप्त कर दिया गया और दोंनों भाइयों की कंपनियों ने एक दूसरे के साथ सौर्हादपूर्ण प्रतिस्पर्धा का नया समझौता किया. इसके बाद से ही मुकेश अंबानी और अनिल के बीच नजदीकियां बढने लगी और आज मुकेश अंबानी की तरफ से भी इसकी सार्वजनिक स्वीकृति सामने आ गई है.

Advertisement

मुकेश अंबानी ने अनिल समूह के साथ सौहादपूर्ण और रचनात्मक सहयोग बढाने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement