scorecardresearch
 

पीडीपी नेताओं के रिश्तेदार भड़का रहे हैं दंगा: उमर

जम्मू कश्मीर के मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर पथराव करने वालों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने हिंसा करने वालों को आज चेतावनी दी कि उनसे कड़ाई से निबटा जाएगा.

Advertisement
X

जम्मू कश्मीर के मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर पथराव करने वालों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने हिंसा करने वालों को आज चेतावनी दी कि उनसे कड़ाई से निबटा जाएगा.

उमर ने कहा, ‘हिंसा और अव्यवस्था की साजिश रचने वालो, उसे फैलाने वालों को मेरा स्पष्ट संदेश है कि मेरी सरकार और मैं न केवल उन्हें पर्दाफाश करूंगा बल्कि उनसे कड़ाई से निबटूंगा.’ उन्होंने नया कश्मीर बनाने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें विश्वसनीय रिपोर्ट मिली है कि पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार भीड़ को उकसाने के लिए कश्मीर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर हैं.’ उमर ने जम्मू में अमरनाथ संघर्ष समिति से अफवाहों को बढ़ावा नहीं देने को कहा.

Advertisement
Advertisement