असम में महिलाओं की आबादी में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. दूसरे राज्यों की तुलना में असम हमेशा से ही महिलाओं को अधिक महत्व देने के लिए जाना जाता रहा है. पिछले दशक में यहां महिलाओं की आबादी में 19.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
वहीं, इसी दौरान पुरुषों की आबादी की वृद्धि दर 18.2 प्रतिशत रही. इससे पूर्व के दशक में महिलाओं और पुरुषों की आबादी की वृद्धि दर क्रमश: 18.5 और 15.7 प्रतिशत थी.
शुक्रवार को जारी प्राथमिक जनगणना आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी की वृद्धि दर 2001-11 के दौरान भी अधिक रही. एक मार्च, 2011 तक राज्य में महिलाओं की कुल आबादी 3 करोड़ 12 लाख 5 हजार 576 थी.
असम के जनगणना अभियान निदेशक आरके दास ने यहां बताया कि अंतिम आंकड़ों के पहले सेट के अनुसार पिछले दस साल की अवधि में राज्य में पुरुषों की संख्या 2,16,2406 और महिलाओं की संख्या 2,38,7642 बढ़ गई.
वर्ष 2011 में राज्य में एक हजार पुरूषों के मुकाबले महिलाओं का अनुपात 958 रहा. 2001 में एक हजार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का अनुपात 935 था.