scorecardresearch
 

नए नोटों पर 'स्वच्छ भारत' का लोगो क्यों, RBI का जवाब देने से इनकार

उसने इसके लिए सुरक्षा एवं अन्य कारणों का हवाला दिया. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गयी एक जानकारी के जवाब में रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार की मुहिमों के प्रचार समेत नोटों पर विज्ञापन छापे जाने संबंधी दिशानिर्देशों की नकल देने से भी इनकार कर दिया.

Advertisement
X
नए नोटों पर 'स्वच्छ भारत' के लोगो पर RTI
नए नोटों पर 'स्वच्छ भारत' के लोगो पर RTI

आरबीआई ने 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' का लोगो छापने के निर्णय पर जानकारी देने से इनकार कर दिया.

उसने इसके लिए सुरक्षा एवं अन्य कारणों का हवाला दिया. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गयी एक जानकारी के जवाब में रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार की मुहिमों के प्रचार समेत नोटों पर विज्ञापन छापे जाने संबंधी दिशानिर्देशों की नकल देने से भी इनकार कर दिया.

एक पत्रकार द्वारा दायर आरटीआई आवेदन की प्रतिक्रिया में रिजर्व बैंक ने कहा, "पहले से सार्वजनिक जानकारियों के इतर नोटों का स्वरूप, सामग्री, डिजायन और सुरक्षा फीचर 'आरटीआई अधिनियम, 2005' की धारा 81ए के तहत खुलासे के दायरे से बाहर है.

यह धारा उन सूचनाओं को सार्वजनिक किए जाने से रोकती है जिनसे देश की एकता और स्वायत्ता, राष्ट्र की सुरक्षा, रणनीतिक, वैज्ञानिक अथवा आर्थिक हित , किसी अन्य देश से संबंध प्रभावित होते हों. रिजर्व बैंक से उस आदेश, संवाद या सूचनापत्र की प्रति की मांग की गयी थी जिसमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नये नोटों पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और 'एक कदम स्वच्छता की ओर' संदेश छापे जाने संबंधी निर्णय लिया गया था.

Advertisement

यह आरटीआई आर्थिक मामलों के विभाग के पास दायर की गई थी. यह विभाग नोटों, सिक्कों, सुरक्षा दस्तावेजों तथा नोटों की छपाई एवं सिक्कों की ढलाई से जुड़ी योजना तथा समन्वय के मुद्दों पर नीतिगत निर्णय लेता है. विभाग ने प्रतिक्रिया के लिए आरटीआई को रिजर्व बैंक के पास भेज दिया था.

Advertisement
Advertisement