रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को ईमेल पर धमकी भरा खत मिला है. उन्हें आतंकी संगठन ISIS के नाम से उनकी पर्सनल ईमेल आईडी पर जान से मारने की धमकी दी गई. मुंबई पुलिस ने खबर की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक, यह किसी की शरारत भी हो सकती है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है. मामले को साइबर सेल के अधिकारियों को भेज दिया गया है और वह जांच कर रहे हैं.
राजन को यह मेल इस महीने की शुरुआत में ही मिला था. मेल आने के साथ ही आरबीआई अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर से इसकी शिकायत कर दी. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक राजन को यह ईमेल isis583847@gmail.com से भेजा गया था.
पूरी चिट्ठी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है लेकिन बताया जाता है कि इसमें लिखा था, 'तुम्हें खत्म करने के लिए मुझे किसी ने रुपये दिए हैं. मुझे जितना पैसा दिया गया है, अगर तुम मुझे उससे ज्यादा दे सको तो हम इस पर कोई फैसला ले सकते हैं.'
सूत्रों के मुताबिक साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन सेल ने इस ईमेल आईडी के बारे में जानकारी के लिए अमेरिका में गूगल से भी दरख्वास्त की है.