scorecardresearch
 

आरबीआई ने फिर की सीआरआर में कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) की दर में एक प्रतिशत कमी करने की घोषणा की. सीआरआर की दर अब 6.5 प्रतिशत हो गई है. 

Advertisement
X
आरबीआई
आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) की दर में एक प्रतिशत कमी करने की घोषणा की. सीआरआर की दर अब 7.5 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई. रिजर्व बैंक की इस घोषणा के बाद बैंकों के पास 40000 करोड़ रुपये और आ जाएंगे.

इससे पहले भारतीय बाजार में करीब 60000 करोड़ रुपये डालने के लिए आरबीआई ने शुक्रवार 10 अक्‍टूबर को सीआरआर में एक फीसदी की कटौती की. इससे पहले भी छह अक्‍टूबर को आरबीआई ने 0.50 फीसदी की कटौती की थी. बुधवार को ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बाजार में तरलता बनाए रखने के लिए 25000 करोड़ रुपये जारी करने की बात कही थी. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में रिजर्व बैंक ने अन्‍य बैंकों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे कर्ज देने में कोई कोताही नहीं बरतें.

चिदंबरम ने कहा कि जारी की गई रकम में से 17500 करोड़ रुपये नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्‍चर एंड डेवलपमेंट) को दिए जाएंगे और 7500 करोड़ रुपये व्‍यावसायिक बैंकों को दिए जाएंगे. सरकार कर्ज माफी की रकम की भरपाई के रूप में बैंकों का यह रकम देगी.

चिदंबरम ने कहा कि बैंकों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. हाल ही में उठाए गए कदमों से बैंकों की नकदी और बढ़ी है. उन्‍होंने कहा कि बैंकों का कैपि‍टल एडिक्‍वेसी रेश्‍यो 10 फीसदी से ज्‍यादा है. इसे बढ़ाकर 12 फीसदी तक ले जाने के इंतजाम किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement