scorecardresearch
 

चीन पर पैनी नजर रखने के लिए अपनी एयर विंग NTRO को देगी रॉ

रॉ अपने कोवर्ट एयर विंग एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) को बंद करने की योजना बना चुका है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इसके पक्ष में हैं. इसके एयरक्राप्ट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) और वायुसेना को दिए जाएंगे.

Advertisement
X
अजीत डोभाल
अजीत डोभाल

रॉ अपने कोवर्ट एयर विंग एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) को बंद करने की योजना बना चुका है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इसके पक्ष में हैं. इसके एयरक्राप्ट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) और वायुसेना को दिए जाएंगे.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है. यह सारी कवायद तिब्बत में चीन की सैन्य क्षमता पर बेहतर निगरानी रखने के लिए की जा रही है.

काम वही, तरीका नया
अब तक NTRO सैटेलाइट डेटा इकट्ठा करता था और ARC सैटेलाइट तस्वीरों के जरिये खुफिया सूचनाएं जुटाती थी. अब ARC के उपकरणों से NTRO की क्षमता बढ़ेगी. ARC के पास ओडिशा, यूपी, असम और दिल्ली से उड़ान भरने वाले रूसी IL-76, AN-32 और ग्लोबल 5000 विमानों और रूस में बने Mi-17 हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है.

यह है ढांचा
अभी ARC का प्रमुख रॉ प्रमुख को रिपोर्ट करता है. क्योंकि रॉ प्रमुख ही इसके डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं. इसके ज्यादातर अधिकारी सशस्त्र बलों से डेपुटेशन पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

लेकिन अपनों में ही समहति नहीं
डोभाल भले ही इस योजना से समहत हों, लेकिन रॉ के ही कुछ अफसरों को लगता है कि ARC को बंद करना ठीक नहीं होगा. इससे चीन की हरकतों पर रॉ की नजर कमजोर हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement