scorecardresearch
 

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स और 101 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार में तेजी का दौर गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा स्टेट बैंक जैसे मजबूत शेयरों में जबरदस्त लिवाली के चलते बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 101 अंक से अधिक की बढ़त लेकर बंद हुआ.

Advertisement
X

बंबई शेयर बाजार में तेजी का दौर गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा स्टेट बैंक जैसे मजबूत शेयरों में जबरदस्त लिवाली के चलते बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 101 अंक से अधिक की बढ़त लेकर बंद हुआ.

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 300 से अधिक उछलकर 17,778.34 अंक को छू गया था. हालांकि, आखिरी सत्र में मुनाफा बिकवाली से यह 101.43 अंक की बढ़त के साथ 17,573.99 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.45 अंक मजबूती के साथ 5,269.35 अंक पर बंद हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा होने की उम्मीद में निवेशकों ने इसके शेयरों में जबरदस्त लिवाली की जिससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.03 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुए. इसके अलावा, एसबीआई की अगुवाई में बैंकिंग शेयरों ने भी भाव में उछाल दर्ज किया. उधर, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर अगले दो साल में 8 प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना जताए जाने का भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा.

Advertisement

यूनिकान फिनांशल के सीईओ गजेन्द्र नागपाल ने कहा, ‘आरआईएल और एसबीआई में जबरदस्त लिवाली से बाजार में उछाल आया. रिजर्व बैंक की नरम मौद्रिक नीति से एसबीआई के शेयरों में तेजी आई.’ सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 14 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई. वहीं एनटीपीसी का शेयर पूर्व स्तर पर बंद हुआ.

ऑटो शेयरों में गुरुवार को भी तेजी का रुख जारी रहा जिससे टाटा मोटर्स 3.34 प्रतिशत, हीरो होंडा 1.19 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.26 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.83 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.89 प्रतिशत और भारती एयरटेल का शेयर 0.64 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement