टाटा समूह को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले रतन टाटा आज 77 बरस के हो गए. जानिए, उनके बारे में...
पूरा नाम रतन नवल टाटा. जन्म 28 दिसंबर 1937 को.
रतन के माता-पिता नवल और सोनू उस वक्त अलग हो गए थे जब रतन 10 साल और उनके भाई जिम्मी 7 साल के थे.
पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले रतन और उनके भाई को उनकी नानी नवाजबाई टाटा ने पाला.
रतन टाटा 21 साल तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे. फिलहाल टाटा संस के चेयरमैन एमेरिट्स हैं.
टाटा ग्रुप को 65 फीसदी कमाई विदेश से होती है.
रतन की अगुवाई में टाटा समूह ने दुनियाभर में कंपनियां खरीदी. इनमें टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस प्रमुख हैं.
रतन टाटा को पद्म विभूषण और पद्म भूषण से भी नवाजा गया.
रतन टाटा देश के भी अनमोल रतन हैं जिन्होंने भारतीय कंपनी को दुनिया का अग्रणी बना दिया.