scorecardresearch
 
Advertisement

2 दिन में 8 फेरे, अब एक-दूसरे के हुए दीपिका-रणवीर

aajtak.in | 15 नवंबर 2018, 8:05 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की दो दिवसीय डेस्टिनेशन वेडिंग की चर्चा देशभर में है. दोनों ने बुधवार को कोंकणी रीति रिवाज से इटली में शादी की. इसके बाद परिवार और चुनिंदा रिश्तेदारों की मौजूदगी में 'दीपवीर' ने आज सिंधी रिवाज से 'आनंद कारज' की रस्म में भी शादी कर ली. शादी पारंपरिक तरीके से हुई. रणवीर, सिंधी परिवार से हैं जबकि दीपिका दक्षिण भारत की कोंकणी परिवार से. फंक्शन इटली के लेक लेक कोमो में संपन्न हुए. दीप‍वीर की शादी में चुनिंदा 30 से 40 लोग शामिल हुए. डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद दीपवीर का मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर के माता-पिता की तरफ से है. 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में भी रिसेप्शन है. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे. आइए जानते हैं लेक कोमो में किस तरह आनंद कारज की रस्म पूरी हुई.

6:56 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
शादी के बाद मंडप से वर वधू निकल चुके हैं. आज रात रेसॉर्ट में पार्टी भी होगी. सभी मेहमान संभवत: 17 नवंबर तक इटली में रहेंगे. बता दें कि जिस रेसॉर्ट में लोग ठहरे हुए हैं उसे 17 नवंबर तक के लिए बुक किया गया है.
6:53 PM (7 वर्ष पहले)

दोस्तों ने फाड़े रणवीर के कपड़े

Posted by :- anuj shukla1
शादी के बाद सिंधी परंपरा के मुताबिक सात सुहागन महिलाओं के साथ नव वर वधू ने पारंपरिक पूजा की. इसके बाद दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे यानी रणवीर सिंह के कपड़े फाड़ दिए.
6:43 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
इटली के लेक कोमो में दीपिका रणवीर की आनंद कारज की रस्म पूरी हो गई है. इससे पहले दोनों ने बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी की. अलग-अलग रिवाज में दोनों ने दो दिन के अंदर 4-4 यानी कुल आठ फेरे लिए. अब जोड़े की ओर से किसी भी समय शादी की पहली तस्वीरें जारी की जा सकती हैं. शादी से जुड़ी तमाम ख़बरों, वीडियो और तस्वीरों के लिए आज तक डॉट इन पर बने रहें.
6:41 PM (7 वर्ष पहले)

क्या शादी के बाद सरनेम बदलेंगी दीपिका पादुकोण?

Posted by :- anuj shukla1
क्या शादी के बाद दीपिका बदलेंगी नाम? नाम बदलने के बाद दीपिका के भविष्य पर इसका क्या असर होगा? एक पोर्टल से बातचीत में संजय बी जुमानी ने कई दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं. जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Advertisement
5:58 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी है. रीडर्स के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग कवर करने आज तक की एक टीम इस वक्त लेक कोमो के वेडिंग वेन्यू पर ही मौजूद है. शादी से जुड़ी सभी डिटेल्स और दूसरी एक्सक्लूसिव खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
5:52 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
किस तरह धमाकेदार अंदाज में अपनी बरात लेकर मंडप तक पहुंचे रणवीर, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5:41 PM (7 वर्ष पहले)

इंस्टा पर दीपिका के NGO का बायो अब #DeepVeerwale

Posted by :- anuj shukla1
शादी के बाद दीपिका पादुकोण के NGO का नाम सोशल मीडिया में बदल दिया गया है. इंस्टा का अब इसे DeepVeerwale कर दिया गया है. बता दें की दीपिका का एनजीओ ''लिव, लव, लाफ'' मेंटल हेल्थ को लेकर काम करता है. इससे पहले दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण ने इंस्टा पर अपना नाम बदल कर लड़की वाले कर लिया था.
5:33 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका-रणवीर की शादी के साथ-साथ मनोरंजन जगत में और क्या हो रहा है, एक क्लिक में यहां पढ़िए
5:12 PM (7 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में पूरी हो जाएगी आनंद कारज की रस्म

Posted by :- anuj shukla1
दीपवीर की शादी में आए सभी मेहमान मंडप में ही हैं. दीपिका रणवीर सिंधी रिवाज से आनंद कारज की रस्म पूरी कर रहे हैं. कुछ ही देर में शादी संपन्न हो जाएगी. शाम छह बजे तक सितारों के आधिकाकारिक अकाउंट से शादी की तस्वीरें जारी की जा सकती हैं.
Advertisement
4:14 PM (7 वर्ष पहले)

सफेद कपड़े से बना है मंडप

Posted by :- anuj shukla1
आनंद कारज के लिए सफ़ेद कपड़े से मंडप तैयार किया गया है. इसे लाल फूलों से सजाया गया है. सजावट में हजारों फूल इस्तेमाल हुए. वेन्यू पर जश्न का माहौल है. बॉलीवुड के कई नए पुराने गाने बजाए जा रहे हैं.
4:09 PM (7 वर्ष पहले)

दीपिका रणवीर की शादी में बजा बॉबी देओल की फिल्म का गाना

Posted by :- anuj shukla1
दीपवीर की शादी में बॉबी देओल और प्रीती जिंटा की फिल्म सोल्जर का गाना बजा. इस गाने के बोल हैं, "तेरा रंग बल्ले बल्ले." सोल्जर 1998 में रिलीज हुई थी. मंडप के बाहर इंडिया टुडे/आज तक के कैमरे में गाने की धुन रिकॉर्ड हुई. शादी में बॉलीवुड फिल्मों के कई और गाने बजे.
4:04 PM (7 वर्ष पहले)

इस मंडप में होगी आनंद कारज की रस्म

Posted by :- anuj shukla1
3:51 PM (7 वर्ष पहले)

दीपवीर की ओर से आज तक को मिली शादी की मिठाई

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका रणवीर की ओर से इंडिया टुडे आजतक को शादी की मिठाई मिली है. सितारों ने मिठाई के साथ एक बधाई संदेश भी दिया है. बधाई संदेश में लिखा है, "आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए हम आपके आभारी हैं."
Advertisement
3:42 PM (7 वर्ष पहले)

मंडप पहुंच गए हैं दीपिका रणवीर

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका और रणवीर सिंह Villa del Balbianello में शादी के मंडप तक पहुंच गए हैं. सभी मेहमान भी वेन्यू पर ही हैं. सभी मेहमानों के सिर पर पगड़ी है. बुधवार, की तरह आज भी मंडप तक जाने के दौरान दीपिका को छाते से कवर किया गया.
3:36 PM (7 वर्ष पहले)

नंदी पूजा की अनसीन फोटो

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका रणवीर की शादी की तस्वीरों का लोग इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच नंदी पूजा के दौरान दीपिका की एक अनसीन तस्वीर सामने आई है. दीपिका अपने माता पिता के साथ बैठी दिख रही हैं. पुरोहित पूजा की विधि पूरी कर रहे हैं.
2:31 PM (7 वर्ष पहले)

मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू, कुछ ही देर में आनंद कारज की रस्म

Posted by :- anuj shukla1
आज दूसरे दिन दीपिका रणवीर की शादी सिंधी रिवाज से होगी. कुछ ही देर में आनंद कारज की रस्में शुरू होंगी. इस वक्त इंडिया टुडे/ आज तक के लिए सुशांत मेहता वेन्यू के नजदीक ही हैं. मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मेहमान वेडिंग वेन्यू तक याट से पहुंच रहे हैं. पहली तस्वीर भी आ गई है जिसे नीचे देखा जा सकता है.
2:25 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
रणवीर की कजिन ने सोशल मीडिया पर कोंकणी रिवाज से होने वाली शादी के दिन की तस्वीर साझा की है.
Advertisement
2:00 PM (7 वर्ष पहले)

आज इस वक्त शादी की पहली तस्वीर साझा करेंगे 'दीपवीर'

Posted by :- anuj shukla1
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लोग बेसब्री से शादी की ऑफिशियल फोटो का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. कपल गुरुवार यानी आज शाम 6 बजे शादी की फोटो साझा कर सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल...
1:45 PM (7 वर्ष पहले)

शादी में सिंधी डिशेज का ऐसा हो सकता है इंतजाम

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका-रणवीर की शादी में मेहमानों के खाने पीने का खास इंतजाम किया गया है. शादी के दूसरे दिन खाने के मेन्यू में सिंधी की कौन सी खास डिशेज हो सकती हैं, यहां क्लिक कर पढ़ें...
1:39 PM (7 वर्ष पहले)

लाल फूलों से हुई है दीपवीर के मंडप की सजावट

Posted by :- anuj shukla1
वेडिंग वेन्यू पर जश्न के दूसरे दिन लाल फूलों से मंडप की सजावट हुई है. वाटर लिली के फूल दीपिका को पसंद हैं. सजावट में इन फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है. शादी के पहले दिन सफ़ेद फूलों से मंडप सजावट हुई थी. मंडप की सजावट से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Advertisement
1:01 PM (7 वर्ष पहले)

दीपवीर की शादी में 'अब्दुल्ला' बना पाकिस्तान

Posted by :- anuj shukla1
भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी में पाकिस्तान भी पूरी दिलचस्पी दिखा रहा है. दीपिका और रणवीर की शादी पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंड कर रही है. पाकिस्तानी ट्विटर ट्रेंड्स बताते हैं कि वहां भी इस शादी को लेकर न सिर्फ बातें हो रही हैं बल्कि आने जा रहीं तस्वीरों की ओर सबका ध्यान लगा हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर
12:46 PM (7 वर्ष पहले)

मनोरंजन इंडस्ट्री में क्या चल रहा है यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका रणवीर की शादी को लेकर इटली के लेक कोमो में क्या चल रहा है, मनोरंजन जगत में और क्या कुछ चल रहा है? यहां क्लिक कर पढ़ें डिटेल्स
12:39 PM (7 वर्ष पहले)

बुधवार को 4 घंटे में पूरी हुई थीं शादी की रस्में

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कोंकणी रीति रिवाज से करीब 4 घंटे में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में पूरी हुईं.
12:36 PM (7 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं स्मृति ईरानी

Posted by :- anuj shukla1
दीपवीर की शादी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, उन्होंने नर कंकाल की ये तस्वीर साझा कर लिखा था, "जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का लंबे समय तक इंतजार किया हो.''
Advertisement
12:30 PM (7 वर्ष पहले)

शादी के बाद दीपवीर को फराह देंगी ये खास तोहफा, खुलासा!

Posted by :- anuj shukla1
कुछ ही दिनों पहले फराह खान ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर के बारे में पता चला कि रणवीर और दीपिका फराह खान को अपनी शादी का कार्ड देने पहुंचे थे. अब इन तीनों से जुड़ी एक और नई जानकारी सामने आई है. असल में फराह खान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शादी में एक बहुत ही खास तोहफा देने जा रही हैं. इस तोहफे की तैयारियां उन्होंने तभी कर ली थीं जब वह उनके पास कार्ड देने पहुंचे थे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
12:26 PM (7 वर्ष पहले)

इटली में 4 फेरों की शादी: 3 में दीपिका, एक में रणवीर रहेंगे आगे

Posted by :- anuj shukla1
गुरुवार को यह जोड़ा सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचा रहे हैं. आइए जानते हैं सिंधी रीति-रिवाज से शादी में क्या-क्या खास रस्में होती हैं. पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें..
12:19 PM (7 वर्ष पहले)

आज ही के दिन रिलीज हुई थी दीपिका रणवीर की फिल्म

Posted by :- anuj shukla1
आज ही के दिन यानी 15 नवंबर 2013 को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला रिलीज हुई थी. कहा जाता है की इसी फिल्म के साथ दोनों सितारे एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. कई रिपोर्ट्स में 15 नवंबर की शादी की तारीख के पीछे इसी वजह को बताया जा रहा है.  दरअसल, आज शादी की कोई मुहूर्त ही नहीं है.
12:15 PM (7 वर्ष पहले)

कोंकणी शादी के बाद आनंद कारज की रस्म

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका-रणवीर ने बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी के बाद गुरुवार को सिंधी रिवाज से शादी कर रहे हैं. सुबह आलीशान विला में आनंद कारज की रस्म होगी. रणवीर सिंह सिंधी हैं इसलिए 15 नंवबर को सिंधी रीति - रिवाज से शादी हो रही है. आनंद कारज में शादियां कैसे होती हैं यहां क्लिक कर पढ़ें...
11:51 AM (7 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा है दीपवीर की शादी का मजाक

Posted by :- anuj shukla1
Advertisement
11:17 AM (7 वर्ष पहले)

सेलेब्स ने दीपवीर को यूं दीं शादी की शुभकामनाएं

Posted by :- anuj shukla1
करण जौहर, उर्वशी रौतेला, सिमी ग्रेवाल, रोनित रॉय, समेत तमाम सितारों ने दीपिका-रणवीर को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- कितना शानदार और खूबसूरत जोड़ा है. नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो. लव यू बोध. जीवन भर प्यार और खुशियां मिलें.
11:16 AM (7 वर्ष पहले)

शादी ने सोशल मीडिया पर बनाया ये रिकॉर्ड

Posted by :- anuj shukla1
दोनों की शादी की तस्वीरें अब तक जारी नहीं की गई हैं. सोशल मीडिया पर पिछले काफी वक्त से दोनों की शादी को लेकर बज चल रहा है. अभी भी दोनों की शादी की तस्वीरों और जानकारी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें जारी है. सोशल मीडिया पर शादी ने क्या रिकॉर्ड बनाया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
11:13 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
बुधवार को शादी के लिए जा रही दीपिका पादुकोण. (नीचे लाल घेरे में)
11:11 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
Advertisement
11:10 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी के दौरान दीपिका ने लाल रंग का जोड़ा पहन रखा था. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
11:05 AM (7 वर्ष पहले)

दीपिका के चचेरे भाई का ट्वीट

Posted by :- anuj shukla1



11:04 AM (7 वर्ष पहले)

दीपिका के भाई ने परिवार में ऐसे किया रणवीर का स्वागत

Posted by :- anuj shukla1
दीपिका पादुकोण के चचेरे भाई अमित पादुकोण ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया. उन्होंने रणवीर का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, "ये जादुई हफ्ता पूरी तरह प्यार में सराबोर रहा है. दो प्यारे और दयालू लोगों की परियों जैसी कहानियां." उन्होंने लिखा, "परिवार में स्वागत है. तुम मुझे एक फिल्मिस्ट कहते हो लेकिन मैं समझौता करने के लिए तैयार हूं."
10:58 AM (7 वर्ष पहले)

शादी के बाद रणवीर-दीपिका का हनीमून प्लान

Posted by :- anuj shukla1
रणवीर-दीपिका की शादी होने के साथ ही दोनों के हनीमून प्लान को लेकर भी खबरें आ रही हैं. पहले बताया गया कि दोनों शादी के तुरंत बाद हनीमून प्लान नहीं करेंगे. लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दोनों अपने काम पर लौटने से पहले एक छोटा सा हनीमून प्लान करेंगे. हनीमून से लौटकर दोनों अपनी फिल्मों में बिजी हो जाएंगे.
Advertisement
10:56 AM (7 वर्ष पहले)

शाम तक आनंद कारज की रस्म

Posted by :- anuj shukla1
गुरुवार को शाम तक आनंद कारज की रस्में चलेंगी. इसके बाद मेहमानों के लिए भव्य पार्टी का आयोजन होगा. आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्‍कुल अलग है. इसमें 4 फेरे लिए जाते हैं. यह रस्म दिन में होती है. पारंपरिक हिंदू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है.आनंद कारज में ये रस्म ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं. सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्‍था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं. उनके लिये हर दिन पवित्र होता है.
10:41 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
Advertisement