योग गुरु बाबा रामदेव अब देश के दुश्मन आतंकी हाफिज सईद से पाकिस्तान जाकर मिलने वाले वरिष्ठ भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के बचाव में उतर आए हैं. रामदेव ने कहा है कि वैदिक पत्रकार हैं और इस नाते किसी से भी मिल सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'वैदिक जी राष्ट्रवादी हैं, हो सकता है उन्होंने हाफिज सईद से मुलाकात कर उसका हृदय परिवर्तन करने की कोशिश की हो.'
गौरतलब है कि वेद प्रताप वैदिक बाबा रामदेव के करीबी माने जाते हैं. रामदेव ने कहा, 'वैदिक जी वरिष्ठ पत्रकार है और पत्रकार किसी भी व्यक्ति से मिलता है तो उसके पीछे उसकी मंशा जानने की होती है, न की कुछ और. उन्होने कहा कि वैदिक जी प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं और वह हाफिज से मिले होंगें तो उन्होंने उसका हृदय परिवर्तन करने की कोशिश की होगी.'
रामदेव ने हाफिज को खुद को दो-दो पाक अदालतों में बरी किए जाने के सवाल पर कहा कि अपराधी कभी खुद को अपराधी नहीं कहता और यही उसका चरित्र होता है.
हाफिज सईद ने वैदिक से कहा था कि मोदी उसे गलत और खतरनाक मानते हैं. इस सवाल पर बाबा ने कहा कि कौन हिन्दुस्तानी देश के दुश्मन को अपना दोस्त बताएगा और मोदी हाफिज के प्रति सख्त रवैया रखते हैं तो ये राष्ट्रहित में जरूरी भी है.