दिल्ली गैंगरेप के मुख्य आरोपी रामसिंह की मौत पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि मैं मानता हूं कि सुरक्षा में कोताही हुई है.
शिंदे ने कहा कि रामसिंह की मौत प्राथमिकी रिपोर्ट में खुदकुशी है. उन्होने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामसिंह मौत मामले में जो कुछ भी हुआ वह जांच रिपोर्ट में आ जाएगा और हमें उसका इंतजार करना चाहिए.
दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को 23 वर्षीय एक लड़की के साथ चलती बस में हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी राम सिंह ने सोमवार सुबह तिहाड़ जेल की कड़े सुरक्षा इंतजामों वाली एक सेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
33 वर्षीय राम सिंह ने अपने कपड़ों की मदद से सुबह करीब पांच बजे जेल नंबर तीन में अपनी सेल की ग्रिल से लटक कर खुद को फांसी लगा ली.