scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट से एग्जिट पर बोले कठेरिया- पार्टी जहां कहेगी, काम करने को तैयार

'आज तक' से खास बातचीत में राम शंकर कठेरिया ने कहा, 'मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जहां भी कहेगी मैं काम करने को तैयार हूं. पहले भी संगठन में था.'

Advertisement
X
राम शंकर कठेरिया
राम शंकर कठेरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल के कार्यकाल में मंगलवार को दूसरी बार अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. 6 मंत्रियों ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसमें मानव संसाधन राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया भी शामिल हैं. इस मामले पर कठेरिया ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई दुख नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जहां कहेगी, वो काम करने को तैयार हैं.

'आज तक' से खास बातचीत में राम शंकर कठेरिया ने कहा, 'मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जहां भी कहेगी मैं काम करने को तैयार हूं. पहले भी संगठन में था, अभी भी संगठन में काम करूंगा. उत्तर प्रदेश के चुनावों में और ज्यादा मेहनत करूंगा और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. मुझे मंत्रिमंडल से हटाए जाने का कोई दुख नहीं है.'

'मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं'
शिक्षा के भगवाकरण पर दिए बयान को लेकर चर्चा में आए राम शंकर कठेरिया ने कहा कि वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने शिक्षा के भगवाकरण होने का गलत बयान नहीं दिया. आज भी मैं उस बात पर कायम हूं. भगवा का अर्थ कोई गलत नहीं होता. भगवा का अर्थ सही मायने में अगर समझे तो ठीक होता है.'

Advertisement
Advertisement