scorecardresearch
 

वे मौके जब बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गए राम जेठमलानी

वकालत के पेशे में प्रसिद्धि हासिल करने वाले राम जेठमलानी सियासत में भी उतने ही रमे हुए थे. वह विभिन्न दलों से राज्यसभा सदस्य तो रहे ही, साथ ही केंद्र सरकार में कानून मंत्री भी रहे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्हें कानून मंत्री बनाया गया था. हालांकि कई बार ऐसे मौके भी आए जब वह भारतीय जनता पार्टी के लिए सिर दर्द बन गए. जिस अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें मंत्री बनाया उन्हीं के खिलाफ बाद में लखनऊ से जेठमलानी ने ताल ठोक दी. 

Advertisement
X
दिलचस्प रही है जेठमलानी की राजनीतिक यात्रा (फाइल फोटो-ramjethmalanimp.in)
दिलचस्प रही है जेठमलानी की राजनीतिक यात्रा (फाइल फोटो-ramjethmalanimp.in)

  • वकालत के पेश के अलावा राजनीति में भी दबदबा
  • मतभेदों के चलते तब वाजपेयी सरकार में विधि मंत्री के पद से हटाना पड़ा था

वकालत के पेशे में 'मोस्ट वांटेड' माने जाने वाले राम जेठमलानी सियासत में भी उतने ही रमे हुए थे. वह विभिन्न दलों से राज्यसभा सदस्य तो रहे ही, अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में कानून मंत्री भी रहे. कांग्रेस के विरोध के चलते वह बीजेपी के करीब आए थे लेकिन कानून मंत्री बनने के बाद बीजेपी से उनकी तल्खी बढ़ती चली गई और उन्हें पद छोड़ना पड़ा. कई ऐसे मौके आए जब वह भारतीय जनता पार्टी के लिए सिर दर्द बन गए.

जमाने की राह से जुदा रास्ता अपनाने वाले राम जेठमलानी की राजनीतिक यात्रा दिलचस्प रही. बयानों और गतिविधियों के चलते जब राम जेठमलानी को भारतीय जनता पार्टी से 6 सालों के लिए बाहर कर दिया गया तो वह लालू यादव की पार्टी आरजेडी से राज्यसभा में पहुंच गए.

Advertisement

इतिहास के पन्ने बताते हैं कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ जमकर बोलने की वजह से उन्हें कनाडा जाना पड़ा. कनाडा में रहते हुए ही उन्होंने 1977 का लोकसभा चुनाव बॉम्बे उत्तर-पश्चिम सीट से लड़ा और जीत भी हासिल की.

कानून मंत्री से हटाकर जेटली को देनी पड़ी कमान

राम जेठमलानी ने 1980 में भी इस सीट से जीत प्राप्त की. हालांकि अगली बार 1985 में वह कांग्रेस के सुनील दत्त से चुनाव हार गए थे. लेकिन 1988 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य चुना गया. 1996 और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वह कानून मंत्री बने. 

कहा जाता है कि वह जूडिशियरी में कई सुधार करना चाहते थे, लेकिन उस पर आम सहमति नहीं बन पा रही थी. अपने अकाट्य तर्कों से वह अपनी बात मनवाने की कोशिश करते थे, ऐसे में तत्कालीन सॉलिसिटर जनरल सोली सोराबजी से उनके मतभेद बढ़ते गए. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके सुर सरकार के खिलाफ चले गए. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद अरुण जेटली को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

वाजपेयी के खिलाफ लड़ा चुनाव

कुछ साल पहले ऐसी भी स्थिति आई जब वह मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल की पैरवी करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ कोर्ट में खड़े हो गए. यह संयोग ही है कि अरुण जेटली के निधन के कुछ ही दिन बाद अब राम जेठमलानी भी दुनिया को अलविदा कह गए.

Advertisement

राम जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ़ लखनऊ से चुनाव भी लड़े थे. राष्ट्रपति के चुनाव में भी उन्होंने अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था. उन पर हमेशा से ही अवसरवादी होने के आरोप भी लगते रहे. लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और जब चाहा जिस पार्टी में आते रहे और जाते रहे.

Advertisement
Advertisement