scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाए गए राकेश मारिया नहीं करेंगे शीना मर्डर केस की जांच

मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाकर डीजी होमगार्ड बनाए गए राकेश मारिया ने सरकार के फैसले के एक दिन बाद ही शीना मर्डर केस की जांच से खुद को अलग रखने का मन बना लिया है.

Advertisement
X
DG होमगार्ड बनाए गए हैं राकेश मारिया
DG होमगार्ड बनाए गए हैं राकेश मारिया

मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाकर डीजी होमगार्ड बनाए गए राकेश मारिया ने सरकार के फैसले के एक दिन बाद ही शीना मर्डर केस की जांच से खुद को अलग रखने का मन बना लिया है.

हाईप्रोफाइल शीना मर्डर केस की परतें खोलने में जुटे राकेश मारिया को अचानक प्रमोशन दिया गया. हालांकि महाराष्ट्र के होम सेक्रेटरी केपी बख्शी ने मंगलवार को आदेश जारी करके कहा था कि शीना मर्डर केस की जांच को मारिया ही लीड करेंगे.

बड़े अधिकारी ने किया दावा
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश मारिया ने बख्शी के फैसले पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि डीजी (होमगार्ड) बनाए जाने के बाद मारिया ने शीना केस की जांच मॉनिटर करने में असहमति जताई है. हालांकि इसके लिए उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान या पत्र सामने नहीं आया है.

सरकार के फैसले से नाखुश!
सरकार के फैसले के बाद बुधवार को राकेश मारिया ने कहा, 'मैं इस्तीफा नहीं देने वाला. ऐसी अटकलें गलत हैं. सरकार ने जो नई जिम्मेदारी सौंपी है मैंने उसे स्वीकार कर लिया है.'

Advertisement

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, मारिया को समय से पहले पद से हटाए जाने के पीछे शीना मर्डर केस से उनका खास जुड़ाव ही वजह बना. सरकार ने उन्हें इसके लिए चेताया था, लेकिन जब राकेश मारिया की दिलचस्पी इस केस में कम नहीं हुई तो उनका प्रमोशन करके तुरंत कमिश्नर पद से हटा दिया गया.

Advertisement
Advertisement