ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की कार जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहरोड थाना क्षेत्र में रविवार ट्रक से टकरा गई. कार में सवार राठौड और उनका परिवार बाल-बाल बच गया.
पुलिस सू़त्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राठौड की कार ट्रक से उस समय टकराई जब वह जयपुर से दिल्ली जा रहे थे. ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन राठौड और उनका परिवार बाल-बाल बच गया.