राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों में से 37 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है. ऐसे में अब 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा. इनमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर और मेघालय में एक-एक सीट शामिल है, जहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी में के बीच ज्यादातर सीटों पर शह-मात का खेल जारी है.
गुजरात का राज्यसभा चुनाव दिलचस्प
गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर पांच उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर है. बीजेपी की ओर राज्यसभा के लिए अभय भारद्वाज और रमीवा बेन बारा के साथ तीसरे कैंडिडेट के तौर पर नरहरि अमीन मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर राज्यसभा के लिए शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में 12 सदस्यों को मनोनीत करने का ये है नियम, इनका होता है चयन
ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी से अपने विधायकों को बचाए रखने के लिए जयपुर शिफ्ट कर दिया है. इसके बाद भी क्रास वोटिंग का खतरा बना हुआ है, क्योंकि बीजेपी के पास 103 विधायक हैं तो पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 68 बची है. वहीं, दो सीटें बीटीपीटी के पास हैं. एक एनसीपी और एक निर्दलीय विधायक हैं. इसके अलावा दो सीटें रिक्त हैं. राज्यसभा के एक सदस्य को जीतने के लिए कम से कम 36 वोटों की जरूरत है. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच शह-मात का खेल जारी है.
झारखंड में कांग्रेस-बीजेपी में मुकाबला
झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों पर 3 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. जेएमएम से शिबू सोरेन राज्यसभा के लिए मैदान में उतरे हैं तो बीजेपी ने अपने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर दांव लगाया है. वहीं, कांग्रेस ने शहजादा अनवर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस ने भी उतारा राज्यसभा उम्मीदवार, क्रॉस वोटिंग के सहारे जीत की कोशिश
मौजूदा विधायको के आंकड़े के लिहाज से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की एक सीट पक्की है और दूसरी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी के पास अपने दम पर जीतने के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच विधायकों के जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है. बीजेपी अपने पुराने सहयोगी आजसू के सहारे यह सीट कब्जाना चाहती है तो कांग्रेस क्रॉस वोटिंग के दम पर जीत की आस लगाए हुए है.
मध्य प्रदेश में सियासी घमासान
मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों पर चार प्रत्याशी के मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है.बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तो कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कांग्रेस ने फर्स्ट प्रायोरिटी दिग्विजय और सेकेंड पर बरैया को रखा है जबकि, बीजेपी ने फर्स्ट पर सिंधिया और दूसरी पर सोलंकी को रखा है. कांग्रेस विधायकों से बगावत के बाद राज्यसभा का गणित बिगड़ गया है और माना जा रहा है कि कांग्रेस को अब अपनी दूसरी सीट जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
राजस्थान में भी कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों पर चार प्रत्याशियों चुनावी मैदान में होने के चलते काफी रोचक मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस की ओर से केसी.वेणुगोपाल के अलावा दूसरे उम्मीदवार नीरज डांगी हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत मैदान में उतार कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालांकि विधायकों के आंकड़ो के लिहाज से कांग्रेस की दो सीटें पक्की है, लेकिन बीजेपी क्रॉस वोटिंग की उम्मीद लगाए हुए हैं.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर-टीडीपी की टक्कर
आंध्र प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर पांच प्रत्याशी मैदान में है. वाईएसआर कांग्रेस की ओर से पिल्ली सुभाष चंद्रबोस, मोपीदेवी वेंकटरमणास आल्ला अयोध्या रामीरेड्डी और परिमल नत्वानी मैदान में है. वहीं, टीडीपी की ओर से वर्ला रामय्या मैदान में है. हालांकि, वाईएसआर की ओर से चौथी सीट के लिए परिमल नत्वानी को मैदान में है, जिन्हें जगन मोहन रेड्डी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के अनुरोध पर टिकट दिया है. नत्वानी दो टर्म झारखंड से राज्यसभा सदस्य रहे हैं. परिमल नत्वानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शीर्ष कोर टीम में शामिल हैं.
पूर्वोत्तर में भी कड़ा मुकाबला
पूर्वोत्तर के मणिपुर और मेघालय में एक-एक राज्यसभा सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं. मेघालय से कांग्रेस ने कनेडी कोमेलियस के खिलाफ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन से उतरे वंसुख सीम के बीच हैं. वहीं, मणिपुर की एक राज्यसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें बीजेपी से तितुलर किंग महाराजा संजाओबा लिसीम्बा, कांग्रेस से पूर्व मंत्री टोंगब्रम मंगिबाबू और नगा पीपुल्स फ्रंट होनरीकुई काशुंग के बीच मुकाबला है.