सत्यम कम्प्यूटर्स के पूर्व अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू अभी भी निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं. चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है. राजू को यहां सात सितम्बर को भर्ती कराया गया था. राजू को सीने में दर्द की शिकायत थी और उसे दिल का दौरा पड़ा था.
राजू हृदय की 3 धमनियां बंद मिलीं
चिकित्सकों के मुताबिक जांच में पता चला है कि राजू के ह्दय की तीन धमनियां बंद पायी गई हैं. राजू के कई मेडिकल परीक्षण पहले ही किए जा चुके हैं. चंचलगुड़ा जेल के अधिकारियों को सभी रिपोर्ट प्रेषित की गई हैं जहां पिछले साल जनवरी में उजागर हुए करोड़ों रूपए के सत्यम घोटाले के संबंध में राजू और अन्य को न्यायिक हिरासत में रखा गया था.