देश की आजादी से पहले जम्मू एवं कश्मीर के राजा रहे हरी सिंह के जन्मदिवस पर राजपूत सभा राजकीय छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहा है. इसी मांग को लेकर शनिवार को राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह के साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीजेपी नेता निर्मल सिंह को बचाकर निकाला.
राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं ने जम्मू के तवी पुल के पास अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और उपमुख्यमंत्री के साथ धक्का मुक्की की.
शनिवार को दोपहर 1 बजे के करीब नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के कई नेता महाराजा हरी सिंह के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जिसमें राजपूत सभा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
कार्यक्रम में जैसे ही उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और हरी सिंह के पोते और बीजेपी नेता अजातशत्रु सिंह पहुंचे राजपूत सभा के कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
दरअसल जम्मू में राजपूत सभा के अलावा कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन राज्य सरकार से महाराजा हरी सिंह के जन्मदिन (23 सितंबर) को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग करते रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से मांग को लेकर कोई एलान न होने पर युवा कार्यकर्ता भड़क गए और उपमुख्यमंत्री का घेराव किया.
नेशनल कान्फ्रेंस के प्रांतीय प्रधान देविंदर सिंह राणा ने कहा, "जिस राजा ने जम्मू कश्मीर का विलय भारत के साथ किया, उनके जन्मदिवस पर बीजेपी-पीडीपी सरकार को राजकीय अवकाश घोषित करने में क्या दिक्कत हो रही है. जब शेख मुहम्मद अब्दुल्लाह के जन्मदिवस पर छुट्टी हो सकती है तो हरी सिंह के जन्मदिवस पर क्यों नहीं."