केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को स्पष्ट निर्देश दिया है कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने बीएसएफ को सीमा के उस पार (पाकिस्तान) से अकारण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है.' उनसे जब पूछा गया कि गोलीबारी के पीछे पाकिस्तान का इरादा आतंकवादियों की घुसपैठ कराना तो नहीं है? इस पर राजनाथ ने कहा, 'हां, इसमें कोई शक नहीं.'
(इनपुट-IANS)