तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन बुधवार को एकसाथ नजर आए. रजनीकांत के बाद कमल हासन भी अब राजनीति में आने की घोषणा कर चुके हैं. कमल हासन 21 फरवरी को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं.
रजनीकांत पहले ही पार्टी बनाने की ऐलान कर चुके हैं. बस उनकी पार्टी का नाम तय होना बाकी है. अभिनेता से नेता बने दोनों स्टार बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन (MGR) के 101वें जन्म समारोह पर मौजूद थे.
इस मौके पर रजनीकांत ने कमल हासन को उनकी राजनीतिक पारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं. पत्रकारों के कमल हासन के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर रजनीकांत ने कहा कि यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
इसके साथ ही रजनीकांत ने अपनी तैयारियों के संकेत भी दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वह तो छह महीने में ही चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. रजनीकांत इससे पहले कह चुके हैं कि वह तीन साल के लिए राजनीति में आ रहे हैं और अगर वह लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
इससे पहले, रजनीकांत के राजनीति में आने पर कमल हासन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था, 'मैं अपने भाई रजनीकांत का राजनीति में आने पर स्वागत करता हूं.' हालांकि, कमल हसन पिछले कुछ समय से राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय दिखे हैं. वह मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना भी कर चुके हैं.
कमल हासन भी रजनीकांत की तरह पूरे राज्य की यात्रा करेंगे. इसके बाद वह अपने राजनीतिक अभियान का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा है कि वह राज्य की जरूरत और परेशानियों की वजह से राजनीति में आ रहे हैं.I congratulate my brother Rajini for his social consciousness and his political entry. Welcome welcome: Kamal Haasan on #Rajinikanth (file pic) pic.twitter.com/s2nJs4yi8E
— ANI (@ANI) December 31, 2017
उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि पार्टी बनाने के लिए उन्हें अब तक जितने भी लोगों ने पैसे दिए थे, वह सबके पैसे वापस कर रहे हैं. हासन ने कहा है कि पहले पार्टी बनेगी और उसका नाम रखा जाएगा. इसके बाद ही चंदा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी बनने से पहले चंदा लेना गैरकानूनी है.