आज घर से बाहर निकलने से पहले आप अपनी गाड़ी को अच्छी तरह जांच ले कि उसमें पेट्रोल है या फिर नहीं. अगर आज आपकी गाड़ी में तेल खत्म हुआ तो फिर उसे वापस भरवाने के लिए आपको पूरे एक दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली के पेट्रोल डीलर आज 24 घंटे की हड़ताल पर हैं.
इस हड़ताल की वजह से शुक्रवार को दिल्ली के करीब चार सौ से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हैं. ये हड़ताल दिल्ली सरकार की ओर से डीजल पर वैट बढाने के फैसले के खिलाफ है. दलील है कि
14 मई को सुबह 6 बजे से 15 मई सुबह 6 बजे तक दिल्ली से सारे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि अगर सरकार ने फिर भी इनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया, तो 24 मई से हर सोमवार को वीकली ऑफ रखा जाएगा.
दरअसल 1 अप्रैल से दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 12.5 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. नतीजा गुड़गांव और फरीदाबाद समेत दिल्ली से सटे दूसरे इलाकों की तुलना में दिल्ली में डीजल साढ़े तीन रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के सामने भी अपनी परेशानी रखी, लेकिन कोई नतीजा ना निकलता देख उनके पास हड़ताल के अलावा कोई और चारा नहीं था.