scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Budget 2020 Updates: 1 घंटे 41 मिनट बोले गहलोत, कहा- विकास फंड का 90% हिस्सा दे केंद्र

aajtak.in | 20 फरवरी 2020, 1:58 PM IST

Rajasthan Budget 2020 Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि, राज्य की माली हालत बहुत हद तक केंद्र की नीतिओं पर निर्भर है. उन्होंने कृषि के लिए 3420 करोड़ रुपये का ऐलान किया. बजट भाषण के दौरान गहलोत ने शायरी सुनाई और कहा, जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, अपने इरादों का इम्तिहान बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन, आगे पूरा आसमान बाकी है.

 

12:57 PM (5 वर्ष पहले)

गहलोत का ऐलान, बढ़ाए जाएंगे अस्पतालों में बेड

Posted by :- Ajit Tiwari
जयपुर में खादी प्लाजा की स्थापना का ऐलान.
रिफाइनरी को समय पर पूरा करने पर फोकस.
राज्य के अस्पतालों में 1000 बेड बढ़ाए जाएंगे.
12:48 PM (5 वर्ष पहले)

अपने इरादों का इम्तिहान बाकी है- गहलोत

Posted by :- Ajit Tiwari
1 घंटे 41 मिनट अशोक गहलोत ने बजट भाषण दिया. बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित हो गई है. इस बजट भाषण में अशोक गहलोत ने 7 संकल्पों के साथ राजस्थान के विकास का वादा किया. अपने भाषण के दौरान गहलोत ने कहा, 'जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, अपने इरादों का इम्तिहान बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन, आगे पूरा आसमान बाकी है.'
12:28 PM (5 वर्ष पहले)

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़

Posted by :- Ajit Tiwari
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 800 मेगा वॉट सौर ऊर्जा के इकाई की घोषणा की. ग्रामीण क्षेत्र में छोटी पेयजल और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास होंगे. आंगनबाड़ी वर्कर, आशा सहयोगिनी और एएनएम के लिए ए3 ऐप विकसित किया जाएगा. 35 लाख से ज्यादा बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए 800 करोड़ रुपए की राशि से पोषाहार वितरित किया जाएगा. साथ ही एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़, रजत पर 2 करोड़ और कांस्य जीतने पर 1 करोड़ की राशि दी जाएगी.
12:24 PM (5 वर्ष पहले)

शहरों की कायाकल्प को बदला जाएगा

Posted by :- Ajit Tiwari
गहलोत ने कहा, राज्य में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क विकसित करेंगे. रूफटॉप सोलर सिस्टम को बेहतर तरीके से मजबूत करेंगे. ग्रीन एनर्जी सिटी के तहत चयनित शहरों की कायाकल्प बदले जाएंगे.
Advertisement
12:23 PM (5 वर्ष पहले)

4327 गांवों में पहुंचेगा पीने का पानी

Posted by :- Ajit Tiwari
गहलोत ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के जरिए हर घर में पेयजल पहुंचाया जाएगा. 2020-21 में पहले चरण में 16 जिलों के 4327 गांवों में पेयजल पहुंचाया जाएगा.
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

मिलेगी ई-कंटेंट लाइब्रेरी की सुविधा

Posted by :- Ajit Tiwari
महाविद्यालय में ऑफलाइन और ऑनलाइन वीडियो लेक्चर के लिए राजीव गांधी ई-कंटेंट लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जाएगी.
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

राज्य की अर्थव्यवस्था केंद्र की नीति पर निर्भर

Posted by :- Ajit Tiwari
गहलोत ने कहा, 'महात्मा गांधी से प्रेरित होकर मैं यह बजट पेश कर रहा हूं. देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. राज्य की अर्थव्यवस्था केंद्र की नीति और योजनाओं पर निर्भर है.'
12:19 PM (5 वर्ष पहले)

मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर खर्च होंगे 15 हजार करोड़

Posted by :- Ajit Tiwari
अशोक गहलोत ने बजट भाषण के दौरान कहा कि प्रदेश में निरोगी राजस्थान को और मजबूत किया जाएगा. इसके तहत पीएचसी और सीएचसी का विस्तार किया जाएगा. नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर तकरीबन 15 हजार करोड़ का खर्च आएगा, इसमें 40 फीसदी भागीदारी राज्य सरकार की होगी.
12:01 PM (5 वर्ष पहले)

विकास के लिए 90 फीसदी पैसा दे केंद्र

Posted by :- Ajit Tiwari
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केवल 50 फीसदी राशि ही राज्यों को मुहैया कराई जा रही है. लेकिन राजस्थान की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र को 90 फीसदी हिस्से की राशि प्रदान करनी चाहिए.
Advertisement
11:53 AM (5 वर्ष पहले)

खोले जाएंगे 66 कस्तूरबा गांधी स्कूल

Posted by :- Ajit Tiwari
गहलोत ने कहा कि शिक्षा का विकास करना हमारी प्राथमिकता है. स्कूलों में संकाय खोले जाने पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीन सालों में 66 कस्तूरबा गांधी स्कूलों का ऐलान किया गया है.
11:51 AM (5 वर्ष पहले)

शनिवार को 'नो बैग डे'

Posted by :- Ajit Tiwari
सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग डे' रहेगा. स्कूलों में शनिवार को विभिन्न प्रकार के साथ खेल के छात्रों के कौशल को बढ़ाने वाले क्रियाकलाप होंगे.
11:45 AM (5 वर्ष पहले)

होगी फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना

Posted by :- Ajit Tiwari
गहलोत ने बजट में राजस्थान में आर्थिक पिछड़ा वर्ग बोर्ड के गठन का ऐलान किया. साथ ही कहा कि राज्य में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे.
11:45 AM (5 वर्ष पहले)

मूक बधिर बच्चों के इलाज के लिए नई घोषणा

Posted by :- Ajit Tiwari
बजट में बचपन से मूक बधिर बच्चों के इलाज के लिए नई घोषणा की गई. अब तक ऐसे 899 बच्चों को सहायता दी जा चुकी है. अब सरकार बाल्यकाल की प्रारंभिक अवस्था में ही हियरिंग स्क्रीन की अनिवार्यता को नीति बनाकर लागू करेगी. छात्रावासों के लिए प्रति आवाज राशि को 2500 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा 50 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. 41 करोड़ 60 लाख की लागत से अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रावास बनवाया जाएगा.
11:43 AM (5 वर्ष पहले)

100 करोड़ रुपए के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान

Posted by :- Ajit Tiwari
पालनहार योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा. प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास और हाफ-वे होम खोला जाएगा. 100 करोड़ रुपए के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान किया गया. इसकी मदद से बाल तस्करी और बाल मजदूरी जैसे बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
Advertisement
11:42 AM (5 वर्ष पहले)

8700 करोड़ रुपये का फसली ऋण बांटा

Posted by :- Ajit Tiwari
गहलोत ने कहा कि कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग की अपार संभावनाएं हैं. 25000 नई सोलर पंप लगाए जाएंगे. 2 लाख टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था की जाएगी. जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, पाली, जालौर और सिरोही के अतिरिक्त क्षेत्र को सिंचित बनाया जाएगा. किसानों के खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित करने पर काम होगा. अब तक 8700 करोड़ रुपये से ज्यादा ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है. पहली बार सदस्य बने किसानों को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फसली ऋण बांटा जा चुका है.
11:38 AM (5 वर्ष पहले)

अस्पताल में जी प्लस 8 के आधार पर बनेंगे नए वार्ड

Posted by :- Ajit Tiwari
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कॉटेज वार्ड की जगह नए वार्ड बनाने का ऐलान भी किया गया है. इन वार्ड का निर्माण जी प्लस 8 के आधार पर किया जाएगा. गहलोत ने बताया कि जयपुर में कैंसर के उपचार के लिए सेंटर बनकर तैयार है और इसमें ओपीडी शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सहायक आचार्य ऑकोलॉजी के 3 पद स्वीकृत किए गए हैं. बजट में यह ऐलान किया गया कि मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी के शेष फ्लोर का काम कराया जाएगा. कैंसर संस्थान में संपूर्ण आधुनिक उपकरण लीनियर एक्सीलेटर मशीन समेत अन्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जाएगा. न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की स्थापना होगी.
11:32 AM (5 वर्ष पहले)

300 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर्स की स्थापना होगी

Posted by :- Ajit Tiwari
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि, राज्य की माली हालत बहुत हद तक केंद्र की नीतिओं पर निर्भर है. इस दौरान अशोक गहलोत ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कृषि के लिए 3420 करोड़ रुपए का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे. साथ ही 300 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर्स की स्थापना होगी.
10:38 AM (5 वर्ष पहले)

मेडिकल को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में मेडिकल को लेकर कई घोषणाएं बजट में हो सकती है. बालिका शिक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री तोहफा देने की दिशा में भी कदम उठा सकते हैं.
9:35 AM (5 वर्ष पहले)

लग सकती है विकास की योजनाओं की झड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अपनी सरकार का बजट पेश करेंगे, जिसके जरिए विकास की योजनाओं की झड़ी लगा सकते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अपनी सरकार का बजट पेश करेंगे, जिसके जरिए विकास योजनाओं की झड़ी लगा सकते हैं.
Advertisement
9:34 AM (5 वर्ष पहले)

फ्री बिजली और शिक्षा पर रहेगा फोकस

Posted by :- Ajit Tiwari
इस बार राजस्थान के बजट में युवा, बिजनेसमैन, चिकित्सा और शिक्षा पर खास फोकस रहने की संभावना है. इसके अलावा कुछ यूनिट तक फ्री बिजली के अलावा शिक्षा व चिकित्सा को लेकर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है.
Advertisement
Advertisement