scorecardresearch
 

टाइम पत्रिका के ‘बदनाम क्लब’ में शामिल हुये राजा

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की आजकल सियासी गलियारों में भले ही कोई सुध न ले रहा हो, लेकिन अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ ने उन्हें याद किया है. पत्रिका ने उन्हें ‘दुनिया के सबसे बदनाम नेताओं’ की सूची में प्रमुखता से जगह दी है.

Advertisement
X
ए. राजा
ए. राजा

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की आजकल सियासी गलियारों में भले ही कोई सुध न ले रहा हो, लेकिन अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ ने उन्हें याद किया है. पत्रिका ने उन्हें ‘दुनिया के सबसे बदनाम नेताओं’ की सूची में प्रमुखता से जगह दी है.

टाइम ने सत्ता के दुरुपयोग के दुनिया के 10 बड़े मामलों में शामिल लोगों की सूची बनाई है, उसमें भारत का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला दूसरे पायदान पर है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल के दौरान बहुचर्चित वाटरगेट से जुड़े मामले को शीर्ष स्थान दिया गया है.

‘बदनाम नेताओं’ के क्लब में मनमोहन सरकार से इस्तीफा दे चुके द्रमुक नेता राजा ने लीबियाई राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल और बिंदास जीवनशैली के लिये बदनाम इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बारे में जब राजा के वकील से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

बहुचर्चित स्पेक्ट्रम घोटाले के बारे में टाइम ने कहा है, ‘हाल के कुछ महीनों में भारत की गठबंधन सरकार (संप्रग) इस बड़े घोटाले से हिल गई है. इस मामले ने सत्ता पर अटूट पकड़ रखने वाली सरकार को चुनौती पेश कर दी.’ पत्रिका कहती है, ‘आरोपों की वजह से बीते साल राजा को इस्तीफा देना पड़ा. आरोप हैं कि उन्होंने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को कम कीमत पर ही स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिये और इसके बदले में घूस लिया.

Advertisement

अनुमान लगाया गया है कि इस घोटाले से भारत सरकार को सात अरब डॉलर की चपत लगी है.’ टाइम की इस सूची में टायको के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनिस कोजलोवस्की, पूर्वी इजराइली राष्ट्रपति मोशे कात्साव, बिशप पद से हटने वाले रोजर वांगेलुवे, चीन में खाद्य एंव औषधि प्राधिकरण के पूर्व प्रमुख झेंग शियाओयू और वर्ष 1992 में अमेरिका के गृह मंत्री रहे अलबर्ट फाल को भी शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement