scorecardresearch
 

बर्थडे पर राज ठाकरे ने काटा 'भैया' केक

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे फिर विवादों में हैं. इस बार अपने जन्‍मदिन के मौके पर उन्‍होंने भैया केक काटकर यह विवाद पैदा किया है और मराठी-गैर मराठी विवाद को फिर से गरमा दिया है.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष राज ठाकरे फिर विवादों में हैं. इस बार अपने जन्‍मदिन के मौके पर उन्‍होंने 'भैया' केक काटकर यह विवाद पैदा किया है और मराठी-गैर मराठी विवाद को फिर से गरमा दिया है.

दरअसल राज ठाकरे ने 14 जून को अपने जन्‍मदिन के मौके पर केक काटा, जिसके ऊपर 'भैया' लिखा था. शुक्रवार को सार्वजनिक हुए एक वीडियो में राज को यह केक काटते दिखाया गया है. गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में उत्तर भारतीयों के लिए सामान्‍य तौर पर 'भैया' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जाता है.

इस खुलासे से मनसे की घृणा की राजनीति एक बार फिर सामने आई है. बहरहाल, इस पूरे मुद्दे पर मनसे की चौतरफा आलोचना हो रही है और वह अपनी फजीहत महसूस कर रही है. मनसे के वरीष्‍ठ पदाधिकारियों को इस खुलासे के बारे में सफाई देते नहीं बन रहा है. पार्टी के उपाध्‍यक्ष वगीश सारस्‍वत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि मनसे में कई उत्तर भारतीय कार्यकर्ता भी हैं. हो सकता है कि इनमें से ही किसी ने ये वीडियो सार्वजनिक किया हो.

उन्‍होंने कहा कि केक पर जो 'भैया' लिखा था उसका मतलब यह है कि राज ठाकरे बड़े भाई समान हैं और इसे उत्तर भारतीयों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. सारस्‍वत ने कहा कि चूंकि केक एक उत्तर भारतीय ने बनवाया था, इसलिए उसने इसपर 'भैया' लिखवा लिया था.

वीडियो में दिखाया गया है कि राज ठाकरे हाथ में चाकू लहराते हुए केक को ऐसे अंदाज में काटते हैं जो सामान्‍य तौर पर नहीं अपनाया जाता है.

Advertisement
Advertisement