प्राइमटाइम पर मराठी सिनेमा नहीं दिखाने के लिये मल्टीप्लेक्स मालिकों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल निर्माताओं की बैठक बुलायी है.
राज ने आज रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मराठी निर्माताओं के साथ सोमवार को बैठक होगी जिनमें उनके मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.’’ मल्टीप्लेक्स मालिकों को एक बार फिर आगाह करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि उन्हें प्राइमटाइम पर मराठी फिल्में दिखानी होंगी. उनके अड़ियल रुख को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.