scorecardresearch
 

मानपाड़ा थाने में लाए गए राज ठाकरे

राज ठाकरे को मानपाड़ा थाने में लाया गया है. बुधवार को कल्‍याण कोर्ट में उनकी पेशी होनी है. राज ठाकरे को आज की रात मानपाड़ा थाने में गुजारनी पड़ेगी. मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

राज ठाकरे को मानपाड़ा थाने में लाया गया है. बुधवार को कल्‍याण कोर्ट में उनकी पेशी होनी है. राज ठाकरे को आज की रात मानपाड़ा थाने में गुजारनी पड़ेगी. मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

राज की गिरफ्तारी सोमवार की रात को हुई थी. मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. उधर राज को खेरवाड़ी केस में जमानत दे दी गई है. राज को यह जमानत 15000 के मुचलके पर मिली है. हालांकि अदालत ने कहा है कि राज ठाकरे रोज कोर्ट में हाजिरी दें. कल्‍याण में छात्रों की पिटाई मामले में राज के खिलाफ बुधवार को सुनवाई होगी. इसी मामले में अदालत ने राज को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

राज के कोर्ट में पेश होने के दौरान कोर्ट के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. कोर्ट के बाहर पहरा दे रही पुलिस पर पथराव किया. मुंबई पुलिस ने धारा 144 के तहत राज ठाकरे के भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

इस बीच भीड़ कोर्ट के अंदर भी घुस गई और मामला जब बेकाबू होने लगा तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने एमएनएस के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और खदेड़ दिया. फिलहाल एमएनएस कार्यकर्ताओं की धरपकड़ जारी है.

पुलिस ने एहतियात के तौर पर नवी मुंबई से 136 एमएनएस कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार किया है जबकि वसई से 26 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए. पंधरपुर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने बंद का ऐलान किया है और कई निजी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है.

राज की गिरफ्तारी के खिलाफ महाराष्ट्र में जगह-जगह हंगामा हो रहा है. पुणे के कोसरुर में आज एमएनएस कार्यकर्ताओं ने एक बस में आग लगा दी, जबकि बारह बसों में तोड़फोड़ की गई.

इसके अलावा कोल्हापुर में भी एक उत्तर भारतीय के परिवार को पीटे जाने की खबर है. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय दुकानदार के पूरे परिवार की पिटाई की और दुकान में भी तोड़फोड़ की.

बीती रात राज की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही फैली खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले को लेकर पुलिस की धरपकड़ रात भर जारी रही. विक्रोली इलाके से एमएनएस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. इन सबके खिलाफ छात्रों की पिटाई करने और तोड़ फोड़ करने का आरोप है.

राज ठाकरे के लोग पिछले कई दिनों में मुंबई और महाराष्ट्र भर में उत्पात मचाए हुए थे. उत्तर भारतीयों पर हमलों ने राज्य के मुख्यमंत्री को भी कथित भूमिपुत्र के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया.

इससे पहले एमएनएस कार्यकर्ताओं ने जगहृ-जगह पथराव किया. उन्होंने बेस्ट की 29 बसों में तोड़फोड़ की. इसमें तोड़फोड़ में पांच ड्राइवरों और तीन कंडक्टरों के घायल होने की खबर है. रात में करीब दो सौ टैक्सियों को निशाना बनाया गया और तोड़फोड़ की गई. दहीसर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने टैक्सी और ऑटो को निशाना बनाया. विले पारले में एक बस स्टॉप को फूंक दिया गया.

उधर पुणे के कोसरुर में आज एमएनएस कार्यकर्ताओं ने एक बस में आग लगा दी, जबकि बारह बसों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा कोल्हापुर में भी एक उत्तर भारतीय के परिवार को पीटे जाने की खबर है. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय दुकानदार के पूरे परिवार की पिटाई की और दुकान में भी तोड़फोड़ की.

राज ठाकरे की गिरफ्तारी सोमवार देर रात रत्नागिरी इलाके से हुई. राज ठाकरे रत्नागिरी के सरकारी गेस्ट हाउस में आराम फरमा रहे थे. देर रात मुंबई पुलिस की टीम सरकारी गेस्ट हाउस पहुंच कर राज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम गोवा हाईवे पर पड़ने वाले रत्नागिरी से मुंबई तक राज को संगमेश्वर, चिपलुल, खेड़ और महाड होता हुआ मुंबई पहुंचा. मुंबई से रत्नागिरी की दूरी 356 किलोमीटर है.

Advertisement
Advertisement