scorecardresearch
 

शादी रचाने नीदरलैंड्स से आईं रैना की दुल्हन, प्रियंका चौधरी के साथ सात फेरे लेंगे रैना

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. उनकी भावी हमसफर प्रियंका चौधरी शादी के लिए नीदरलैंड्स से भारत आ चुकी है. प्रियंका के बड़े भाई अभिषेक ने इस खबर की पुष्टि की है.

Advertisement
X
Suresh Raina
Suresh Raina

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. उनकी भावी हमसफर प्रियंका चौधरी शादी के लिए नीदरलैंड्स से भारत आ चुकी है. प्रियंका के बड़े भाई अभिषेक ने इस खबर की पुष्टि की है.

प्रियंका अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं, उनसे बड़े उनके दो भाई हैं. रैना की भावी जीवनसंगिनी नीदरलैंड के एम्सर्टडम में एक बैंक में अधिकारी हैं. उनके बड़े भाई अभिषेक चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जबकि छोटे भाई विवेक चौधरी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

चौधरी का परिवार मेरठ शहर के सुशांत सिटी कॉलोनी में रहता है. इसी कॉलोनी के एक घर की बेटी टीम इंडिया के स्टार प्लेयर सुरेश रैना के साथ सात फेरे लेने जा रहीं हैं.

रैना की शादी के खबरों के सार्वजनिक होते ही कॉलोनी के लोग प्रियंका के घर बधाई देने पहुंचे. प्रियंका के बड़े भाई ने जल्द ही शादी की बात कही. इसके साथ ही सुरेश रैना की शादी का सस्पेंस खत्म हो गया है.

प्रियंका अभी अपनी शादी की तैयारियों सहित शॉपिंग में व्यस्त हैं. रैना की भावी जीवनसंगिनी अपनी पसंद का लहंगा, कपड़े और फर्नीचर पसंद करने में लगी हैं.

Advertisement

रविवार को एक हिंदी अखबार से बातचीत में प्रियंका के बड़े भाई अभिषेक ने जल्द ही शादी होने की बात की हामी भर दी. गौरतलब है कि प्रियंका चौधरी की मां रैना की मां की दोस्त हैं. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में रैना के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी शादी की खबर ने मीडिया की सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement
Advertisement